Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 करोड़ की कोठी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 12 लड़कियों समेत 16 को पकड़ा

2 करोड़ की कोठी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 12 लड़कियों समेत 16 को पकड़ा

पहले तो गुरुग्राम के सेक्टर 39 में 2 करोड़ से अधिक के आलीशान गंगा विला में एक गेस्ट हाउस खोला गया और फिर इस गेस्ट हाउस में शुरू कर दिया गया हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट। नये साल के मौके पर अभी से इंतज़ाम किया गया था। दलालों के ज़रिये कस्टमरों को फंसाया जा

Written by: India TV News Desk
Published : December 19, 2017 8:35 IST
Sex-Racket-Gurugram
Image Source : PTI Sex-Racket-Gurugram

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 39 में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रविवार देर रात पुलिस ने एक मुखबिरी पर छापामारी कर चार आदमियों और 12 लड़कियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक अफगानी महिला भी शामिल है। युवतियों की उम्र बीस से 28 साल के बीच में है। एक युवती जम्मू-कश्मीर, दो बिहार की व तीन उत्तराखंड तथा अन्य दिल्ली की रहने वाली हैं।

पहले तो गुरुग्राम के सेक्टर 39 में 2 करोड़ से अधिक के आलीशान गंगा विला में एक गेस्ट हाउस खोला गया और फिर इस गेस्ट हाउस में शुरू कर दिया गया हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट। नये साल के मौके पर अभी से इंतज़ाम किया गया था। दलालों के ज़रिये कस्टमरों को फंसाया जा रहा था। यहां न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के नाम पर यहां देशी विदेशी लड़कियां कॉन्ट्रैक्ट पर लाईं गईं थीं। इस सेक्स रैकेट की जैसे ही पुलिस को भनक लगी एक फर्जी कस्टमर भेजकर सेक्स रैकेट की पूरी जानकारी हासिल की गई और फिर यहां छापा मारा गया।

रेड के दौरान यहां से 12 लड़कियां पकड़ी गई। इनके साथ आपत्तिजनक हालात में 4 युवक बी मिले। गिरफ्तार लड़कियों में अफगानिस्तान की रहने वाली एक विदेशी लड़की भी शामिल है। गुरुग्राम पुलिस पीआरओ रविंदर कुमार ने कहा, 'गिरफ्तार किए गए लोगों में रैकेट का सरगना गंगा विला गेस्ट हाउस का प्रबंधक कप्तान सिंह के साथ गेस्ट हाउस का मालिक भी है।'

पुलिस के मुताबिक, असल में इस विला को गेस्ट हाउस चलाने के नाम पर किराये पर लिया गया था लेकिन इसकी आलीशान कोठी में देशी विदेशी लड़कियों को लाकर ठहरा दिया गया और फिर इसकी पहली और दूसरी मंज़िल पर सेक्स रैकेट का कारोबार शुरू कर दिया गया। पुलिस ने रेड के बाद पकड़े गये सभी आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया जहां से युवतियों को तो जमानत मिल गई लेकिन युवकों को ज्यूडीशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया।

जिस आलीशान विला में ये सेक्स रैकेट चल रहा था उसे देखकर कहना मुश्किल था कि यहां पर देह की मंडी सजा दी गई है। नये साल के सेलिब्रेशन के नाम से अभी से ये गोरखधंधा शुरू कर दिया गया है। इस बीच इस सेक्स रैकेट के सरगना की तलाश जारी है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail