पुंछ। भारत सरकार ने जबसे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई है, तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान भारत के साथ व्यापार खत्म करने के फैसले के साथ-साथ समझौता एक्सप्रेस, थार एक्सप्रेस और दिल्ली-लाहौर बस सेवा रोक चुका है। अब पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ से PoK के रावलकोट जाने वाली बस सेवा के लिए भी आज दरवाजे नहीं खोले।
पुंछ से रावलकोट जाने वाली ये बस जब आज एलओसी पर पहुंची तो पाकिस्तान ने इसके लिए दरवाजे नहीं खोले। इस बस में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 27 नागरिक सवार थे, जिन्हें आज लौटना था। पुंछ के जिला विकास आयुक्त राहुल यादव ने बताया, “बस में सवार 27 PoK नागरिकों के परमिट खत्म हो गए हैं, उन्हें आज लौटना था, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से न तो गेट खोले गए और न ही कोई प्रतिक्रिया आई। जिस वजह से बस में सवार PoK नागरिक वापस नहीं लौट सके। ”