Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हांगकांग में छिपा है पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी, भारत ने की गिरफ्तारी की अपील

हांगकांग में छिपा है पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी, भारत ने की गिरफ्तारी की अपील

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने मार्च में ही इंटरपोल से नीरव मोदी को ढूंढने और उसे गिरफ्तार करने की अपील की थी जो जनवरी के पहले हफ्ते से अपने परिवार के साथ देश से फरार है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 06, 2018 7:23 IST
PNB fraud: Nirav Modi located in Hong Kong, India seeks provisional arrest- India TV Hindi
हांगकांग में छिपा है पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी, भारत ने की गिरफ्तारी की अपील  

नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी हांगकांग में छिपा हो सकता है, ये जानकारी राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने दी है। वहीं मंत्रालय ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए हांगकांग की सरकार से अपील की है। वीके सिंह ने बताया कि नीरव मोदी के हांगकांग में लोकेशन मिलने के बाद पिछले महीने 23 मार्च को उसकी अस्थायी गिरफ्तारी के लिए हांगकांग की सरकार को लिखित में रिक्वेस्ट किया गया है। यानी अब पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का बच पाना मुश्किल है।

बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने नीरव मोदी और उसके परिवार को ढूंढने के लिए इंटरपोल से मदद मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी ने मार्च में ही इंटरपोल से नीरव मोदी को ढूंढने और उसे गिरफ्तार करने की अपील की थी जो जनवरी के पहले हफ्ते से अपने परिवार के साथ देश से फरार है। इसके कुछ ही हफ्तों बाद ही सीबीआई को इस घोटाले की सूचना दी गई थी।

पीएनबी को धोखा देने के मामले में गीतांजलि समूह के प्रमुख नीरव मोदी और उसके व्यापारिक सहयोगी और मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ ईडी और सीबीआई की जांच चल रही है। इसी के तहत यह कदम उठाया गया है। 16 फरवरी को विदेश मंत्रालय ने मोदी और मेहुल चोकसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

2013 से ही नीरव मोदी के समूह की कंपनियों- डायमंड आर यूएस, स्टीलर डायमंड और सोलर एक्सपोर्ट्स और अन्य के समृद्ध और जानेमाने भारतीय खरीदार रहे हैं। पीएनबी ने नीरव मोदी और उसके समूह की कंपनियों के करोड़ों के घोटाले की सूचना दी थी, जिसमें देश के बैंकिंग प्रणाली में बड़े पैमाने पर उथल-पुथल मचा दी है।

सीबीआई ने भी नीरव मोदी को ढूंढने के लिए फरवरी में इंटरपोल से संपर्क किया था। नीरव मोदी की पत्नी एक अमेरिकी नागरिक है, जिसने 6 जनवरी को देश छोड़ दिया था और नीरव मोदी के मामा चोकसी ने 4 जनवरी को देश छोड़ दिया था लेकिन अब नीरव मोदी के लोकेशन का पता चल गया है। उम्मीद है जल्दी आप उसे सलाखों के पीछे दें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement