![PMO announce ex-gratia of Rs 2 lakh for the kin of those who lost their lives due to unseasonal rain](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। देश के 4 राज्यों यांनि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मणिपुर में आंधी और तूफान से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के अन्य राज्यों में आंधी और बे मौसम बरसात की वजह से हुई जान माल की हानी पर दुख जताया गया है और सरकार हर संभव सहायता मुहैया कराए जाने के लिए प्रयास कर रही है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि आंधी और बेमौसम बरसात की वजह से जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए की सहायता मुहैया कराई जाएगी और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आंधी की वजह से मध्य प्रदेश में हुए नुकसान की अनदेखी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा ‘’मोदी जी, आप देश के पीएम हैं न कि गुजरात के। एमपी में बेमौसम बारिश व तूफान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ गुजरात तक सीमित? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बसते हैं।‘’