Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के विस्तार, 6.6 किलोमीटर लंबे नोएडा सिटी सेंटर- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का शुभारंभ करेंगे। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 08, 2019 23:22 IST
Delhi Metro- India TV Hindi
Delhi Metro

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के विस्तार, 6.6 किलोमीटर लंबे नोएडा सिटी सेंटर- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का शुभारंभ करेंगे। पूरी तरह एलिवेटेड खंड पर छह स्टेशन हैं - सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में एक रैली से कल नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी खंड का शुभारंभ करने वाले हैं। उसी दिन शाम चार बजे सेवा शुरू हो जाएगी।’’ 

शुक्रवार को जारी एक बयान में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी उत्तरप्रदेश में ग्रेटर नोएडा जाएंगे और वहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान में विभिन्न विकास परियोजनाएं शुरू करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा, ‘‘वह दिल्ली मेट्रो के नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्टॉनिक सिटी खंड का भी शुभारंभ करेंगे। इस नए खंड से नोएडा के लोगों को आवाजाही का सुगम और तेज माध्यम मिलेगा। ’’ 

आपको बता दें कि नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन चालू हो जाने के बाद, यह एक्सटेंशन कॉरिडोर ब्लू लाइन को हाल ही में खोली गई एक्वा लाइन के और करीब लाएगा, जो नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ती है। DMRC की ब्लू लाइन का सेक्टर-52 स्टेशन नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) द्वारा संचालित एक्वा लाइन पर सेक्टर-51 स्टेशन के करीब है, और इसके यात्रियों को इन 2 लाइनों के बीच सुविधाजनक कनेक्टिविटी का इंतजार है। इन दोनों स्टेशनों के बीच लगभग 300 मीटर की दूरी है। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement