Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री अगले महीने रोहतांग में करेंगे 'अटल सुरंग' का उद्घाटन: जयराम ठाकुर

प्रधानमंत्री अगले महीने रोहतांग में करेंगे 'अटल सुरंग' का उद्घाटन: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने के अंत तक रोहतांग में 'अटल सुरंग' का उद्घाटन करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 15, 2020 20:00 IST
Jai Ram Thakur, Chief Minister of Himachal Pradesh
Image Source : PTI Jai Ram Thakur, Chief Minister of Himachal Pradesh

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने के अंत तक रोहतांग में 'अटल सुरंग' का उद्घाटन करेंगे। ठाकुर ने यह बात कुल्लू जिले के ढालपुर मैदान में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कही।

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से राज्य की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है। हालांकि, भारत में प्रधानमंत्री द्वारा महामारी की रोकथाम के लिए समय पर कदम उठाए जाने से अन्य देशों के मुकाबले कम मौत हुई हैं। ठाकुर ने कहा कि 8.8 किलोमीटर लंबी सुरंग लगभग पूरी होने को है और प्रधानमंत्री इसे इस साल सितंबर के अंत तक राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में बन रही इस रणनीतिक सुरंग का नाम केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा था। यह सुरंग तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर विश्व की सबसे लंबी सुरंग होगी और इससे मनाली तथा लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, होमगार्ड्स तथा सशस्त्र सीमा बल से सलामी ली। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement