Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर एक्शन में PM मोदी, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर हाईलेवल मीटिंग जारी

तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर एक्शन में PM मोदी, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर हाईलेवल मीटिंग जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन को लेकर इस समय एक हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में पीएम मोदी ऑक्सीजन की प्रोग्रेस रिपोर्ट और तैयारियों को मजबूत करने पर चर्चा कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 09, 2021 12:30 IST
तीसरी लहर की...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर एक्शन में PM मोदी, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर हाईलेवल मीटिंग जारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑक्सीजन को लेकर इस समय एक हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में पीएम मोदी ऑक्सीजन की प्रोग्रेस रिपोर्ट और तैयारियों को मजबूत करने पर चर्चा कर रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच ये समीक्षा बैठक काफी अहम मानी जा रही है। कल ही मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ाई में 23 हजार करोड़ से भी ज्यादा के इमरजेंसी पैकेज का ऐलान किया है और आज इस पर प्रधानमंत्री ने हाईलेवल मीटिंग बुला ली है।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों में मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई थी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सितंबर-अक्टूबर तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें पहले से ही ऑक्सीजन और मेडिकल सुविधाओं के इंतजाम पुख्ता रखने के प्रयास कर रही हैं।

इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने दुनिया में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर अपने मंत्रियों को अहम सलाह दी थी। मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम तस्वीरों और वीडियो में देख रहे हैं कि सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी बनाएं घूम रहे हैं। यह अच्छा नजारा नहीं है और इससे हममें डर की भावना पैदा होनी चाहिए।

बैठक में पीएम मोदी ने नए मंत्रियों को कुछ टिप्‍स दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए मंत्रियों को अपने पूर्ववर्तियों से मिलकर उनके अनुभवों से सीखने के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने नए मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा कि अब इसका हिस्सा नहीं रहे मंत्रियों ने काफी योगदान दिया, नए मंत्री उनसे सीख सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से समय पर कार्यालय पहुंचने और अपनी सारी ऊर्जा को मंत्रालय के काम में लगाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने नए मंत्रियों को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement