नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में गुरुद्वारा रकाबगंज का औचक दौरा किया और अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की। इस दौरान आम आदमी की आवाजाही को रोकने के लिए कोई पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और न ही यातायात में कोई यातायात बाधा नहीं डाली गई।
पढ़ें- पीएम बोले- भारत का किसान अब और पिछड़ेपन में नहीं रह सकता, जाानिए भाषण की 10 बड़ी बातें
दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच पीएम का अचानक रकाबगंज गुरुद्वारे जाने का विशेष महत्व है। दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में सबसे ज्यादा तादाद पंजाब से आने वाले किसानों कि है जो सिख धर्म से जुड़े हैं। ये किसान तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली NCR रकाबगंज गुरुद्वारा भक्तों के बीच में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गुरुद्वारों में से एक है।
पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का MSP और APMC मंडियों पर बड़ा बयान
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज सुबह, मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में अरदास की, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। मुझे बेहद धन्य महसूस हुआ। मैं, दुनिया भर के लाखों लोगों की तरह, श्री गुरु तेग बहादुर जी की दया से बहुत प्रेरित हूं।"
उन्होंने अगले ट्वीट, "यह गुरु साहिब की विशेष कृपा है कि हम अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के विशेष अवसर को मनायेंगे। आइए हम इस धन्य अवसर को ऐतिहासिक तरीके से मनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को मनाएं।"