Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली

जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, सैनिकों के साथ मनाएंगे दिवाली

2016 में पीएम मोदी ने हिमचाल के किन्नौर के सुमडो में ITBP के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। उससे पहले 2015 में अमृतसर में डोगराई वार मेमोरियल में पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे और 2014 में पीएम ने सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिक

Written by: India TV News Desk
Updated : October 19, 2017 11:53 IST
modi-diwali
modi-diwali

नई दिल्ली: आज देश भर में रौशनी का पर्व दिवाली की धूम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर देशवासियों को ट्वीट कर बधाई भी दी है। लेकिन क्या आप जानते है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार दिवाली कहां और किसके साथ मनाने वाले हैं? इस बार भी पीएम बॉर्डर पर तैनात देश के जवानों के साथ ही दिवाली मनाएंगे। इस बार पीएम दिवाली मनाने के लिए जम्म-कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंच गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ आर्मी चीफ, ब्रिगेड कमांडर के अलावा और भी कई सीनियर अधिकारी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद ये चौथी बार होगा कि नरेंद्र मोदी बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। ये भी पढ़ें: बाबा पर लगा महिला से अवैध संबंध का आरोप तो काट डाला अपना लिंग

2016 में पीएम मोदी ने हिमचाल के किन्नौर के सुमडो में ITBP के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। उससे पहले 2015 में अमृतसर में डोगराई वार मेमोरियल में पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे थे और 2014 में पीएम ने सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली पर समय बिताया था।

सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी आर्मी पोस्ट है। यहां तापमान माइनस 45 डिग्री तक पहुंच जाता है। गला देने वाली सर्दी में जान की बाज़ी लगाकर जवान यहां सुरक्षा करते हैं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी सियाचिन पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने बर्फ में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

ऐसा लगता है जवानों के साथ दिवाली मनाना तो जैसे एक बहाना है असल में पीएम की कोशिश रहती है कि ऐसा कर सरहद पर परिवार से दूर जवानों का हौसला बढ़ाना। जानकारों के मुताबिक पीएम के इस तरह से बॉर्डर पर जाने से देश के दुश्मनों को भी संदेश मिलता है कि हिंदुस्तान कितना अलर्ट है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement