Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने कहा, जीएसटी में बदलाव से 15 दिन पहले ही दिवाली जैसा माहौल हो गया है

पीएम मोदी ने कहा, जीएसटी में बदलाव से 15 दिन पहले ही दिवाली जैसा माहौल हो गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर द्वारका पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने द्वारकाधीश का आर्शीवाद लिया। इस साल के आखिर में गुजरात में चुनाव है और इसे लेकर भाजपा कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले एक महीने में

Edited by: India TV News Desk
Updated : October 07, 2017 17:26 IST
modi-gujarat
modi-gujarat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर द्वारका पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने द्वारकाधीश का आर्शीवाद लिया।  इस साल के आखिर में गुजरात में चुनाव है और इसे लेकर भाजपा कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले एक महीने में पीएम मोदी की ये तीसरी यात्रा है। दो दिन के इस अहम दौरे के तहत सबसे पहले पीएम आज द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे। वे आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री अपने गांव वडनगर जाएंगे। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गांव वडनगर आ रहे हैं। वडनगर में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर के भीतर पेड़ों तक को धोया जा रहा है। इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगाई गई हैं। ये भी पढ़ें; हनीप्रीत के 15 मोबाइल और 30 राज़दार, राम रहीम के कौन-कौन से राज खोले?

लाइव अपडेट्स

-जीएसटी में बदलाव से 15 दिन पहले ही दिवाली जैसा माहौल हो गया है

-गुजरात के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि वे विकास यात्रा में पूरा सहयोग कर रहे हैं
-संकल्प करिए और संकल्प को चरितार्थ करने के लिए जी जान लगा दीजिए। सभी चाहते हैं कि विकास हो और उसका फल मिले। भावी पीढ़ी को जिंदगी गरीबी में न जीना पड़े
-आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रहा है
-3 महीने में जो भी जानकारी आई उसके आधार पर वित्त मंत्री जी ने अहम फैसले लिए। मुझे खुशी है कि एक स्वर में हिंदुस्तान के हर कोने में इसका स्वागत हुआ है
-पहले भी कहा था कि एक बार जीएसटी लागू करने के बाद 3 महीने उसका अध्ययन करेंगे। जहां कहीं कमी होगी उसे दूर किया जाएगा
-देवभूमि द्वारिका में मरीन पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा
-हमारा पूरा सुमुद्री तट ब्लू इकनॉमी के द्वारा आगे बढ़ रहा है। इसके साथ मानव संसाधन विकास के लिए एक सौगात देना चाहता हूं। देशभर के मरीन पुलिस ट्रेनिंग के इंस्टिट्यूट देवभूमि द्वारका में बनाई जाएगी
-मैं राष्ट्रपति जी का आभारी हूं कि उन्होंने मांगलोर में बहुत बड़ी योजना का उद्घाटन किया
-आज हमने जापान के साथ अलंग के विकास के लिए योजना बना रहे हैं। इससे लोगों की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आएगा

-मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा पिछली सरकार गांव में सिर्फ पानी की टंकी बनाते थे और फ़ोटो छपवाते थे, उनकी विकास की सोच भी मर्यादित थी
-देश के किसान के उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा कीमत मिले इसलिए सरकार कदम उठा रही है
डेढ़ दो करोड़ की बड़ी बोट खरीदने मदद करेगी ताकि वो गहरे समुद्र में जाकर ज्यादा मछलिया पकड़ सके
-मोदी ने उठाये मछुवारो का मुद्दा, कहा मछुवारों का सशक्तिकरण करना होगा। सरकार मछुवारों को कम ब्याज पर लोन देगी
-आज द्वारका में अलग मूड दिखा। चेतना उत्साह का चारो तरफ संचार है। द्वारकावासीयो का शुक्रिया
-ओखा से बेट द्वारिका से बनने वाला पुल सिर्फ एक पुल नहीं हजारो साल पुरानी संस्कृति रिश्तों को जोड़नेवाला ब्रिज होगा
-देशभर से आनेवाले यात्रियों को सौगात होगी
-बेट के लोगो को ब्रिज न होने से काफी तकलीफ झेलनी पड़ती है
-प्रधानमंत्री मोदी द्वारका में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं
-द्वारका में राष्ट्रीय राजमार्ग-51 पर बनने वाले इस पुल की परियोजना लागत 962 करोड़ रुपये है

-ओखा और बेत द्वारका के बीच पुल का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम मोदी। केंद्रीय मंत्री गडकरी भी मौजूद
-द्वारकाधीश मंदिर में मोदी स्वर्ण पादुका पूजन कर रहे है

-साथ मे गुजरात के सीएम विजय रूपाणि और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद
-पीएम नरेंद्र मोदी द्वारकाधीश मंदिर पहुचे
-PM मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जामनगर पहुंचे

PM 2 दिन गुजरात में

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर
-दो दिन के दौरे की शुरुआत सौराष्ट्र से करेंगे पीएम मोदी
-आज सुबह 10 बजे द्वारकाधीश जाएंगे नरेन्द्र मोदी
-जामनगर से द्वारका हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे पीएम
-10:30 से 10:45 तक मंदिर में रहेंगे पीएम मोदी
-द्वारकाधीश को पीएम फूल और चन्दन अर्पित करेंगे
-एक फल अर्पण कर, एक फल पाने की ख़ास पूजा होगी  
-सुबह 11 बजे  द्वारका में एक पुल का भूमिपूजन करेंगे
-भूमिपूजन के बाद द्वारका में एक सभा को संबोधित करेंगे
-दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री मोदी चोटिला पहुंचेंगे  
-राजकोट के हिरसर में नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन
-चोटिला में ही प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे
-चोटिला से ही गांधीनगर IIT का लोकार्पण करेंगे मोदी
-आज रात को गांधीनगर में रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी
-8 अक्टूबर को सुबह पीएम अपने गृहनगर वडनगर पहुचेंगे
-वडनगर में पीएम मोदी का एक रोड शो होगा  
-वडनगर में एक जनसभा को भी  संबोधित करेंगे
-वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन करेंगे
-वडनगर के बाद भरुच के लिए निकल जाएंगे पीएम
-दहेज के भाडभूत में कोजवे वियर की आधार शिला रखेंगे
-8 अक्टूबर की शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 अक्टूबर को 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपने पैतृक गांव वडनगर में एक मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और कुछ अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दरअसल, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री मोदी सरकार की कई योजनाओं का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर रहे हैं और कुछ परियोजनाओं का लोकपर्ण भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बचपन में नरेंद्र मोदी जब वडनगर में रहते थे तो वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता और चाचा की मदद करने के लिए ट्रेन में चाय पहुंचाया करते थे। वडनगर रेलवे स्टेशन की जिस कैंटीन में नरेंद्र मोदी के पिता चाय बनाते थे वहां तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाने का भी कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री मोदी का जामनगर में द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन करने और राजकोट में हवाई अड्डे का भूमिपूजन करने का भी कार्यक्रम है। मोदी का वडनगर में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement