Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दशक का पहला बजट, सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात

दशक का पहला बजट, सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कही बड़ी बात

बजट सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज इस दशक का पहला सत्र शुरू हो रहा है। भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह दशक बहुत महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देखे गए सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्र के सामने एक सुनहरा अवसर आया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 29, 2021 10:51 IST
PM Narendra Modi statement before budget session बजट सत्र की शुरुआत से ये बोले पीएम नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बजट सत्र की शुरुआत से पहले ये बोले पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. बजट सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस दशक का आज यह पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्वल भविष्य के लिए यह दशक महत्वपूर्ण है और इसके लिए प्रारंभ से ही आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को उन संकल्पों को तेज गति से सिद्ध करने का यह स्वर्णिम अवसर देश के पास आया है, इस दशक का भरपूर उपयोग हो, इसके लिए इस सत्र में इस पूरे दशक को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं हो, सभी प्रकार के विचारों की प्रस्तुती हो और उत्तम मंथन से उत्तम अमृत प्राप्त हो यह देश की अपेक्षाएं हैं।

पढ़ें- गुड न्यूज! उत्तर रेलवे चलाने वाला है नई ट्रेनें, जानिए रूट-टाइम सहित पूरी जानकारी 

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश के कोटि-कोटि जनों ने हम सबको संसद में भेजा है, हम ससंद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए, जन आकाक्षांओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे यह मेरा पूरा विश्वास है, सभी सांसद इस सत्र को और उत्तम बनाएंगे यह मेरा पूरा विश्वास है। यह बजट का भी सत्र है।

पढ़ें- Kisan Andolan की वजह से आज बंद हैं ये रास्ते, घर से निकलने से पहले रखें ध्यान

पढ़ें- रात में गाजीपुर बॉर्डर पर क्या हुआ, जानिए पूरा अपडेट

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वैसे शायद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि 2020 में एक नहीं बल्कि हमें वित्त मंत्री जी को अलग अलग  पैकेज के रूप में एक प्रकार से 4-5 मिनी बजट देने पड़े, यानि 2020 एक प्रकार से लगातार मिनी बजट का सिलसिला चलता रहा और इसलिए यह बजट भी उन 4-5 बजट की श्रंखला में देखा जाएगा, मैं फिर एक बार आदरणीय राष्ट्रपति के मार्गदर्शन में 2-2 सदन के सभी सांसद मिलकर उनके संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं प्रयासरत हैं, बहुत बहुत धन्यवाद।

पढ़ें- Kisan Andolan: धीरे-धीरे खत्म हो रहा है किसान आंदोलन! एक और संगठन ने खत्म किया धरना
पढ़ें- Kisan Tractor Rally के दौरान हुई हिंसा में घायल पुलिस कर्मियों से अमित शाह ने की मुलाकात

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement