Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जानें, बुद्ध पूर्णिमा पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्या कहा

जानें, बुद्ध पूर्णिमा पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 07, 2020 8:57 IST
narendra modi live, pm modi live today, pm modi speech on Buddha Purnima
इस कार्यक्रम में दुनिया भर के बौद्ध संघों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। PTI File

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के सम्मान में किया गया। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के बौद्ध संघों के प्रमुखों ने भाग लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते आए इस संकट काल में भारत बिना स्वार्थ के दुनिया के साथ खड़ा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'बुद्ध की तरह ही आज कई लोग सेवा में जुटे हुए हैं। अस्पताल से लेकर सड़क तक कई लोग मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं। भगवान बुद्ध का एक-एक वचन, एक-एक उपदेश मानवता की सेवा में भारत की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। संकट के इस दौर में नागरिकों का जीवन बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जब दूसरे के लिए करुणा हो, संवेदना हो और सेवाभाव हो तो आप बड़ी से बड़ी चुनौती से पार पा सकते हैं।'

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में लोगों से कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे विश्व को इस मुश्किल परिस्थिति में खुद की रक्षा और दूसरों की मदद की अपील की। पीएम ने कहा, 'इस मुश्किल परिस्थिति में आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। अपनी रक्षा करें और यथासंभव दूसरों की मदद करें।'

Latest India News

PM Modi Speech on Buddha Purnima Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 8:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस मुश्किल परिस्थिति में आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें: पीएम मोदी

    इस मुश्किल परिस्थिति में आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। अपनी रक्षा करें और यथासंभव दूसरों की मदद करें: पीएम मोदी

  • 8:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    संकट के इस दौर में नागरिकों का जीवन बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है: PM मोदी

    भगवान बुद्ध का एक-एक वचन, एक-एक उपदेश मानवता की सेवा में भारत की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है। संकट के इस दौर में नागरिकों का जीवन बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। जब दूसरे के लिए करुणा हो, संवेदना हो और सेवाभाव हो तो आप बड़ी से बड़ी चुनौती से पार पा सकते हैं: नरेंद्र मोदी

  • 8:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बुद्ध की तरह ही आज कई लोग सेवा में जुटे हुए हैं: पीएम मोदी

    बुद्ध की तरह ही आज कई लोग सेवा में जुटे हुए हैं। अस्पताल से लेकर सड़क तक कई लोगों मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं: नरेंद्र मोदी

  • 8:43 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अस्पताल से लेकर सड़क तक कई लोग मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं- पीएम मोदी

    वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में बुद्ध पूर्णिमा पर करोना वॉरियर्स के सम्मान में कहा है कि भगवान बुद्ध की सीख प्रासंगिक होगी, अस्पताल से लेकर सड़क तक कई लोग मानवता की सेवा में जुटे हुए हैं। संकट के इस दौर में नागरिकों का जीवन बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है, जितना संभव हो मदद का हाथ आगे बढ़ाते रहिए। 

  • 8:39 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    भगवान बुद्ध ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया- पीएम मोदी

    बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने कोरोना वॉरियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया। बुद्ध किसी एक परिस्थिति तक सीमिनत नहीं है। समय के साथ हालात बदल गए हैं।

  • 8:37 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कोरोना काल में भारत बिना स्वार्थ के साथ दुनिया के साथ खड़ा हुआ है- पीएम मोदी

    बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में भारत बिना स्वार्थ के साथ दुनिया के साथ खड़ा हुआ है।

  • 8:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस दौरान समारोह को बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर, सारनाथ में मूलगंधा कुटी विहार, नेपाल के पवित्र गार्डन लुंबिनी, कुशीनगर में परिनिर्वाण स्तूप, पवित्र और ऐतिहासिक अनुराधना पीठ में रूणवेली महा सेवा से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

  • 8:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
  • 8:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    PMO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संघ के सहयोग से संस्कृति मंत्रालय दुनिया भर के बौद्ध संघों के सर्वोच्च प्रमुखों की भागीदारी के साथ एक आभासी (virtual) प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement