नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाए जाने से अन्य राज्यों की तरह अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण के लिए माइनॉरिटी एक्ट लागू होगा। जम्मू-कश्मीर के श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए Minimum Wages Act लागू होगा। पीएम मोदी ने सफाई कर्मचारियों की भी बात की और कहा कि धारा 370 हटाए जाने से जम्मू-कश्मीर में सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई कर्मचारी एक्ट लागू होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में केंद्रीय और राज्य के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों और पुलिस को दूसरे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और वहां की पुलिस के बराबर सुविधाएं मिलेंगी।
आपको बता दें कि कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के फैसले के बाद पीएम मोदी का यह पहला भाषण है। 05 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश किया था और वहां दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से यह पारित हुआ। इसके अगले दिन 06 अगस्त को इसे लोकसभा में पेश किया गया और यहां भी यह भारी बहुमत से पारित हुआ।