नई दिल्ली. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोविड-19 से जंग लड़ रही है, कुछ लोग आतंकवाद, फेक न्यूज और doctored वीडियो जैसे जानलेवा वायरस फैलकार समुदायों और देशों को बांटने में लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायता कर सकता है।
उन्होंने कहा कि NAM अक्सर दुनिया की नैतिक आवाज बना रहा है। इस भूमिका को बनाए रखने के लिए NAM को समावेशी रहना जरूरी है। कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया। हमने कई देशों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है। हमारी अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 से अधिक भागीदार देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है।