कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र पर विक्रम लैंडर की लैंडिंग देखने के लिए बेंगलुरु में इसरो मुख्यालय में पहुंच चुके है। देश भर के 70 छात्र, जिन्हें इसरो की 'स्पेस क्विज' प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया था, वे प्रधानमंत्री के साथ लैंडिंग देखेंगे।
विक्रम लैण्डर के टच डाउन से ठीक 1 मिनिट पहले विक्रम चन्द्रमा की सतह की पहली तस्वीर लेगा। यान का वेग योजना के मुताबिक कम हो रहा है चारों थ्रोटेल्ड इंजिन एकदम ठीक तरीके से काम कर रहे हैं। अगले 3 मिनिट में यान का वेग 130 KM प्रति सेकेण्ड कम की जाएगी, जैसा निर्धारित किया गया था यान का वेग वैसे ही कम हो रहा है।