Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चाइनीज ऐप बैन: पीएम मोदी ने WEIBO एकाउंट छोड़ा, 115 में 113 पोस्ट हटाए

चाइनीज ऐप बैन: पीएम मोदी ने WEIBO एकाउंट छोड़ा, 115 में 113 पोस्ट हटाए

चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने चाइनीज ऐप WEIBO का एकाउंट छोड़ दिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 01, 2020 20:10 IST
चाइनीज ऐप बैन: पीएम मोदी ने WEIBO एकाउंट छोड़ा,  115 में 113 पोस्ट हटाए
Image Source : PTI (FILE) चाइनीज ऐप बैन: पीएम मोदी ने WEIBO एकाउंट छोड़ा,  115 में 113 पोस्ट हटाए

नई दिल्ली: चीन के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाने के भारत सरकार के फैसले के बाद प्रधानमंत्री ने चाइनीज ऐप WEIBO का एकाउंट छोड़ दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने 115 में से 113 पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इस ऐप पर पीएम के 2 लाख 44 हजार फॉलोअर थे। पीएम मोदी कुछ समय पहले ही इस ऐप से जुड़े थे। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें टिक-टॉक जैसा सर्वाधिक लोकप्रिय ऐप भी शामिल है।

हालांकि, इस संबंध में अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन कुछ भाजपा नेताओं ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। भाजपा के संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो को छोड़ दिया है। सीमा पर एक कड़ा संदेश दिया है। अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर और व्यक्तिगत स्तर पर भी।’’ भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस संदर्भ में एक ट्वीट किया और कहा कि वीबो को छोड़कर प्रधानमंत्री ने चीन को एक स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वीबो को अलविदा कह दिया है। संदेश साफ है। यदि लाल रेखा पार की जाएगी तो इसके परिणाम होगे। सीमा पर जो शुरू हुआ है उसमें अब कई आयाम जुड़ गए हैं। यह महज एक शुरुआत हो सकती है।’’

 भारत ने सोमवार को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप को यह कहते हुए प्रतिबंधित कर दिया था कि ये देश की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के लिए नुकासनदेह हैं। यह प्रतिबंध लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के, चीनी सैनिकों के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लगाया गया है। इन प्रतिबंधित ऐप की सूची में वीचैट और बिगो लाइव भी शामिल हैं। प्रतिबंध के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर यह सवाल उठा रहे थे कि वीबो पर प्रधानमंत्री का ‘‘वेरिफाइड अकाउंट’’ भी है। प्रधनमंत्री मोदी ने साल 2015 में वीबो पर अपना अकाउंट खोला था।  (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement