भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को ओडिशा दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने राज्य को 14523 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने ने आईआईटी भुवनेश्वर का भी उद्घाटन करके उसे देश को समर्पित किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने इस मौके पर पाइका विद्रोह इतिहास से जुड़ी डाक टिकट भी जारी की। वहीं, प्रधानमंत्री ने ओडिशा के ललितगिरी में बौद्ध धर्म से जुड़े एक संग्राहलय का उद्घाटन भी किया। यहां बौद्ध धर्म से जुड़ी एतिहासिक चीजें मिली थीं।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, 'यह पहली बार है जब ओडिशा सहित पूरे पूर्वी भारत के विकास पर इतना ध्यान दिया जा रहा है। IIT भुवनेश्वर आने वाले समय में ओडिशा के युवाओं के सपने का केंद्र बनेगा और उनके लिए रोजगार भी मुहैया कराएगा।' PM मोदी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ केंद्र सरकार जनता के स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि दूर-दराज और जंगलों में रहने वाले हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को बेहतर इलाज के लिए भटकना न पड़े।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे युवाओं को IIT भुवनेश्वर समर्पित करने का अवसर मिला, इसके निर्माण पर 1260 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह भव्य परिसर न केवल ओडिशा के युवाओं के लिए सपनों का केंद्र होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा। पाइका क्रांति के 200 साल पूरे हो गए हैं। हम पाइका के नायकों को सम्मान देने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार ओडिशा के संपूर्ण विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। ओडिशा के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। ओडिशा की इन तमाम विकास परियोजनाओं के लिए ओडिशा के लोगों को बधाई देता हूं।'