Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महीनों बाद पीएम मोदी ने की 'मन की बात', चुनाव, आपातकाल और पानी बचाने का किया जिक्र

महीनों बाद पीएम मोदी ने की 'मन की बात', चुनाव, आपातकाल और पानी बचाने का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 30, 2019 11:44 IST
PM Modi Mann Ki Baat
Image Source : PM Modi Mann Ki Baat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पहली बार 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इससे पहले अपने पहले कार्यकाल में आखिरी बार 24 फरवरी को उन्होंने मन की बात के जरिए देशवासियों के सामने अपनी बात रखी थी। इसके बाद देश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के चलते मार्च और अप्रैल में इसका प्रसारण नहीं हो सका था। अब पीएम मोदी ने इसके 54वें संस्करण में लोगों को संबोधित किया। नीचे पढ़िए वो सभी बातें जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कीं।

Latest India News

MAN KI BAAT

Auto Refresh
Refresh
  • 11:33 AM (IST)

    आइये हम मिलते रहे, बातें करते रहे। आपके भावों को सुनता रहूँ, संजोता रहूँ, समझता रहूँ। कभी-कभी उन भावों को जीने का प्रयास करता रहूँ: पीएम

  • 11:32 AM (IST)

    मेरे प्यारे देशवासियो, हमारी यह यात्रा आज आरम्भ हो रही है। नये भाव, नई अनुभूति, नया संकल्प, नया सामर्थ्य, लेकिन हाँ, मैं आपके सुझावों की प्रतीक्षा करता रहूँगा। आपके विचारों से जुड़ना मेरे लिए एक बहुत बड़ी महत्वपूर्ण यात्रा है। ‘मन की बात’ तो निमित्त है: पीएम

  • 11:32 AM (IST)

    ‘जापान योग निकेतन’ को, इटली की Ms. Antonietta Rozzi को, बिहार योग विद्यालय, मुंगेर व कई अन्य संस्थाओं को Prime Minister’s Awards से सम्मानित किया गया: पीएम

  • 11:31 AM (IST)

    योग के क्षेत्र में योगदान के लिए Prime Minister’s Awards की घोषणा, अपने आप में मेरे लिए एक बड़े संतोष की बात थी। यह पुरस्कार दुनिया भर के कई संगठनों को दिया गया है: पीएम

  • 11:31 AM (IST)
  • 11:31 AM (IST)

    शायद ही कोई जगह ऐसी होगी, जहाँ इंसान हो और योग के साथ जुड़ा हुआ न हो, इतना बड़ा, योग ने रूप ले लिया है: पीएम

  • 11:30 AM (IST)

    मेरे प्यारे देशवासियो, मुझे और एक बात के लिए भी आपका और दुनिया के लोगों का आभार व्यक्त करना है | 21 जून को फिर से एक बार योग दिवस में उमंग के साथ, एक-एक परिवार के तीन-तीन चार-चार पीढ़ियाँ, एक साथ आ करके योग दिवस को मनायाः पीएम

  • 11:30 AM (IST)
  • 11:30 AM (IST)

    जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों का, स्वयं सेवी संस्थाओं का, और इस क्षेत्र में काम करने वाले हर किसी का, उनकी जो जानकारी हो, उसे आप #JanShakti4JalShakti के साथ शेयर करें ताकि उनका एक डाटाबेस बनाया जा सके: पीएम मोदी

  • 11:29 AM (IST)

    हमारे देश में पानी के संरक्षण के लिए कई पारंपरिक तौर-तरीके सदियों से उपयोग में लाए जा रहे हैं। मैं आप सभी से, जल संरक्षण के उन पारंपरिक तरीकों को शेयर करने का आग्रह करता हूं: पीएम

  • 11:29 AM (IST)

    देशवासियों से मेरा दूसरा अनुरोध है | हमारे देश में पानी के संरक्षण के लिए कई पारंपरिक तौर-तरीके सदियों से उपयोग में लाए जा रहे हैं | मैं आप सभी से, जल संरक्षण के उन पारंपरिक तरीकों को share करने का आग्रह करता हूँ: पीएम

  • 11:27 AM (IST)

    मेरा पहला अनुरोध है – जैसे देशवासियों ने स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप दे दिया। आइए, वैसे ही जल संरक्षण के लिए एक जन आंदोलन की शुरुआत करें: पीएम

  • 11:27 AM (IST)

    जल की महत्ता को सर्वोपरि रखते हुए देश में नया जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया है | इससे पानी से संबंधित सभी विषयों पर तेज़ी से फैसले लिए जा सकेंगे: पीएम

  • 11:26 AM (IST)

    जो भी पोरबंदर के कीर्ति मंदिर जायें वो उस पानी के टांके को जरुर देखें। 200 साल पुराने उस टांके में आज भी पानी है और बरसात के पानी को रोकने की व्यवस्था है, ऐसे कई प्रकार के प्रयोग हर जगह पर होंगे: पीएम

  • 11:20 AM (IST)
  • 11:20 AM (IST)

    मेरे प्यारे देशवासियो, मुझे इस बात की ख़ुशी है कि हमारे देश के लोग उन मुद्दों के बारे में सोच रहे हैं, जो न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी बड़ी चुनौती है: पीएम

  • 11:20 AM (IST)
  • 11:17 AM (IST)

    जब पढ़ने की बात हो रही है, तभी किसी मीडिया में, मैं केरल की अक्षरा लाइब्ररी के बारे में पढ़ रहा था। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ये लाइब्रेरी इडुक्की के घने जंगलों के बीच बसे एक गाँव में हैः पीएम

  • 11:17 AM (IST)
  • 11:17 AM (IST)
  • 11:16 AM (IST)

    प्रेमचंद की ‘ईदगाह’ कहानी का पात्र 4-5 साल का हामिद जब मेले से चिमटा लेकर अपनी दादी के पास पहुँचता है तो सच मायने में, मानवीय संवेदना अपने चरम पर पहुँच जाती है: पीएम मोदी

  • 11:15 AM (IST)

    मेरे प्यारे देशवासियो, आपने कई बार मेरे मुंह से सुना होगा, ‘बूके नहीं बुक’, मेरा आग्रह था कि क्या हम स्वागत-सत्कार में फूलों के बजाय किताबें दे सकते हैं। मुझे हाल ही में किसी ने ‘प्रेमचंद की लोकप्रिय कहानियाँ’ नाम की पुस्तक दीः पीएम

  • 11:15 AM (IST)

    मैं चुनाव आयोग को, और चुनाव प्रक्रिया से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को, बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और भारत के जागरूक मतदाताओं को नमन करता हूँ: पीएम

  • 11:15 AM (IST)
  • 11:14 AM (IST)

    दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र भी भारत में ही है। यह मतदान केंद्र हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्फिति क्षेत्र में 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है: पीएम

  • 11:14 AM (IST)

    अरुणाचल प्रदेश के एक रिमोट इलाके में, महज एक महिला मतदाता के लिए पोलिंग स्टेशन बनाया गया। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों को वहाँ पहुँचने के लिए दो-दो दिन तक यात्रा करनी पड़ी - यही तो लोकतंत्र का सच्चा सम्मान हैः पीएम

  • 11:14 AM (IST)

    लोकतंत्र के इस महायज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जहाँ अर्द्धसैनिक बलों के करीब 3 लाख सुरक्षाकर्मियों ने अपना दायित्व निभाया, वहीँ अलग-अलग राज्यों के 20 लाख पुलिसकर्मियों ने भी, परिश्रम की पराकाष्ठा कीः पीएम

  • 11:13 AM (IST)

    2019 का लोकसभा का चुनाव अब तक के इतिहास में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव थाः पीएम

  • 11:13 AM (IST)

    भारत में लोकसभा चुनाव 2019 में, 61 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट दिया। 61 करोड़- यह संख्या हमें बहुत ही सामान्य लग सकती है लेकिन अगर दुनिया के हिसाब से मैं कहूँ तो अगर एक चीन को छोड़ दे तो भारत में दुनिया के किसी भी देश की आबादी से ज्यादा लोगों ने वोटिंग किया था: पीएम

  • 11:13 AM (IST)

    हमें जो बहुमूल्य लोकतंत्र मिला है उसे हम बहुत आसानी से ग्रांटेड मान लेते हैं लेकिन, हमें स्वयं को यह याद दिलाते रहना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र बहुत ही महान हैः पीएम

  • 11:12 AM (IST)
  • 11:12 AM (IST)

    हमें जो बहुमूल्य लोकतंत्र मिला है उसे हम बहुत आसानी से ग्रांटेड मान लेते हैं लेकिन, हमें स्वयं को यह याद दिलाते रहना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र बहुत ही महान हैः पीएम

  • 11:12 AM (IST)

    समाज व्यवस्था को चलाने के लिए, संविधान की भी जरुरत होती है, कायदे, कानून, नियमों की भी आवश्यकता होती है, अधिकार और कर्तव्य की भी बात होती है: पीएम मोदी

  • 11:12 AM (IST)

    सामान्य जीवन में लोकतंत्र के अधिकारों की क्या मज़ा है वो तो तब पता चलता है जब कोई लोकतांत्रिक अधिकारों को छीन लेता है। आपातकाल में, देश के हर नागरिक को लगने लगा था कि उसका कुछ छीन लिया गया हैः पीएम

  • 11:12 AM (IST)

    जब देश में आपातकाल लगाया गया तब उसका विरोध सिर्फ राजनीतिक दायरे तक सीमित नहीं रहा था, राजनेताओं तक सीमित नहीं रहा था, जेल के सलाखों तक, आन्दोलन सिमट नहीं गया था। जन-जन के दिल में एक आक्रोश था: पीएम

  • 11:11 AM (IST)
  • 11:10 AM (IST)

    जब मैंने आखिर में कहा था कि हम तीन-चार महीने के बाद मिलेंगे, तो लोगों ने उसके भी राजनीतिक अर्थ निकाले थे और लोगों ने कहा कि अरे! मोदी जी का कितना confidence है, उनको भरोसा है: पीएम

  • 11:10 AM (IST)

    आप कल्पना कर सकते हैं, देश के प्रधानमंत्री को कोई चिट्ठी लिखे, लेकिन ख़ुद के लिए कुछ मांगे नहीं, ये देश के करोड़ों लोगों की भावना कितनी ऊँची होगीः पीएम

  • 11:10 AM (IST)

    ‘मन की बात’ ये भी बताता है कि देश की तरक्की में सारे 130 करोड़ देशवासी मजबूती और सक्रियता से जुड़ना चाहते हैं: पीएम

  • 11:10 AM (IST)

    ‘मन की बात’ के लिए जो चिट्ठियाँ आती हैं उनमें लोग समस्याओं का तो वर्णन करते ही हैं, समस्याओं का समाधान समाजव्यापी कैसे हो, इसकी झलक भी आपकी बातों में मैं महसूस करता हूँ: पीएम

  • 11:09 AM (IST)

    कई लोगों ने मुझे चुनाव की आपाधापी में, मैं केदारनाथ क्यों चला गया, बहुत सारे सवाल पूछे हैं | आपका हक़ है, आपकी जिज्ञासा भी मैं समझ सकता हूँ: पीएम

  • 11:08 AM (IST)

    कई सारे सन्देश पिछले कुछ महीनों में आए हैं जिसमें लोगों ने कहा कि वो ‘मन की बात’ को मिस कर रहे हैं। जब मैं पढता हूँ, सुनता हूँ मुझे अच्छा लगता है। मैं अपनापन महसूस करता हूँ: पीएम मोदी

  • 11:08 AM (IST)

    मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। एक लम्बे अंतराल के बाद, फिर से एक बार, आप सबके बीच, ‘#मन_की_बात’, जन की बात, जन-जन की बात, जन-मन की बात इसका हम सिलसिला प्रारम्भ कर रहे हैं: पीएम मोदी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement