Saturday, November 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mann Ki Baat में चीन को PM मोदी का जवाब, कहा- 'भारत मित्रता निभाना भी जानता है और चुनौती देना भी'

Mann Ki Baat में चीन को PM मोदी का जवाब, कहा- 'भारत मित्रता निभाना भी जानता है और चुनौती देना भी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 30, 2020 15:04 IST
PM Narendra Modi Mann Ki Baat on 28 June- India TV Hindi
Image Source : @NARENDRAMODI PM Narendra Modi Mann Ki Baat on 28 June

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देशवासियों से बात करते रहे हैं। ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लंबे वक्त से चले आ रहे मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का यह 66वां एपिसोड था। इसके लिए पीएम मोदी ने बीते 14 जून को ट्विट कर लोगों से NaMo ऐप और MyGov जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए सुझाव मांगे थे। नीचे पढ़िए- 'मन की बात' में पीएम मोदी के संबोधन की बातें-

Latest India News

Mann Ki Baat LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 11:27 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    भारत का संकल्प है - भारत के स्वाभिमान और संप्रभुता की रक्षा। 

    भारत का लक्ष्य है – आत्मनिर्भर भारत।

    भारत की परंपरा है – भरोसा, मित्रता।

    भारत का भाव है – बंधुता।

    हम इन्हीं आदर्शों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे:: प्रधानमंत्री मोदी

  • 11:26 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लेकिन सज्जन की विद्या ज्ञान के लिए, धन मदद के लिए और ताकत रक्षा देने के लिए इस्तेमाल होती है। भारत ने अपनी ताकत हमेशा इसी भावना के साथ इस्तेमाल की है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    विद्या विवादाय धनं मदाय, शक्तिः परेषां परिपीडनाय। खलस्य साधोः विपरीतम एतत् ज्ञानाय दानाय च रक्षणाय। अर्थात् जो स्वभाव से दुष्ट है वो विद्या का प्रयोग व्यक्ति विवाद में, धन का प्रयोग घमंड में और ताकत का प्रयोग दूसरों को तकलीफ देने में करता है: प्रधानमंत्री मोदी

  • 11:24 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कोई भी मिशन जन-भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता है। इसीलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है। आप Local खरीदेंगे, Local के लिए Vocal होंगे। ये भी एक तरह से देश की सेवा ही है: पीएम मोदी

  • 11:21 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    कोई भी मिशन जन-भागीदारी के बिना पूरा नहीं हो सकता है. इसीलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:21 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    आज Defence Sector में Technology के क्षेत्र में भारत आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है, भारत आत्मनिर्भरता की तरफ क़दम बढ़ा रहा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 11:19 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता हैः पीएम मोदी

  • 11:17 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नतमस्तक है। अपने वीर -सपूतों के बलिदान पर उनके परिजनों में जो गर्व की भावना है देश के लिए जो जज़्बा है-यही तो देश की ताकत है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 11:16 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    अब लॉकडाउन से देश बाहर आ चुका है और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इस दौरान लॉकडाउन से ज्यादा सतर्कता बरतनी है। मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाना बहुत जरूरी है। आप लापरवाही न बरतें। अपना भी ख्याल रखें और दूसरों का भीः पीएम मोदी 

  • 11:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है. पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 11:14 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    दुनिया ने इस दौरान भारत की विश्व बंधुत्व की भावना को भी महसूस किया है और इसके साथ ही दुनिया ने अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा करने के लिए भारत की ताकत और भारत के Commitment को भी देखा है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 11:12 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लद्दाख की घटना ने वोकल फॉर लोकल मुहिम को तेजी से लोगों के बीच पहुंचाया है :पीएम मोदी 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    आजादी के बाद हमें डिफेंस के क्षेत्र में जो प्रगति करनी चाहिए थी, वह नहीं हो पाई। जो देश हमसे पीछे थे वे कहीं आगे निकल गए हैं। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं होगी। :पीएम मोदी 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता हैः पीएम मोदी

  • 11:10 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    लोग आगे बढ़कर वोकल फॉर लोकल का संदेश दे रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 11:09 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हमारे सैनिकों ने बता दिया है कि भारत वीरों की धरती है। भारत को आंख दिखाने वालों को हमने करारा जवाब दिया है। देश आत्मनिर्भर बने, यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। 

  • 11:07 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    भारत का इतिहास चुनौतियों से भरा रहा है

    चुनौतियां आती हैं। एक साल में एक चुनौती आए या 50 चुनौती आए। इससे साल खराब नहीं होता। भारत का इतिहास चुनौतियों से भरा रहा है। सैकड़ों आक्रांताओं ने देश पर हमला किया लेकिन इससे भारत और भी भव्य होकर सामने आयाः पीएम मोदी

  • 11:06 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    प्रधानमंत्री मोदी ने निसर्ग तूफ़ान, टिड्डियों का हमला, समय-समय पर भूकंप जैसी आपदाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि पूरा साल ऐसा ही होगा, ये मान लेना सही नहीं है।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    "मन की बात" कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री @narendramodi  ने वैश्विक महामारी COVID-19 से उपजी परिस्थितियों, लोगों की मनःस्थितियों और आशंकाओं का ज़िक्र किया।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    6-7 महीना पहले ये हम कहां जानते थे कि कोरोना जैसा संकट आएगा और इसके खिलाफ़ ये लड़ाई इतनी लम्बी चलेगी. ये संकट तो बना ही हुआ है, ऊपर से देश में नित नयी चुनौतियाँ सामने आती जा रही हैं -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

  • 11:03 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    2020 के साल में लगातार आपदाएं आ रही हैं। लेकिन यह मान लेना सही नहीं है कि पूरा 2020 का साल बेहद खराब। हम आपदा का सामना कर उस पर जीत दर्ज कर बाहर निकलेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement