Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'देश को लूटनेवालों को मोदी डराकर रहेगा, जिन्होंने लूटा है उन्हें डरना ही होगा'

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, 'देश को लूटनेवालों को मोदी डराकर रहेगा, जिन्होंने लूटा है उन्हें डरना ही होगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि अहंकार भाव का परिणाम है कि आप 400 से 40 हो गए, समर्पण का परिणाम है कि हम 2 से 282 हो गए। पीएम मोदी ने कहा, 'देश को लूटनेवालों को मोदी डराकर रहेगा, जिन्होंने लूटा है उन्हें डरना ही होगा'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 07, 2019 21:38 IST
PM Narendra Modi Loksabha Speech Live- India TV Hindi
PM Narendra Modi Loksabha Speech Live

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया और कहा कि एक गरीब ने दिल्ली की सल्तनत को चुनौती दी तो इसे पचा नहीं पा रहे हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इनके लिए एडी का मतलब आफ्टर डायनेस्टी.. बीसी का मतलब बिफोर कांग्रेस। पीएम मोदी ने कहा कि दुख होता है कि लोग मोदी और बीजेपी की आलोचना करते-करते लोग देश की बुराई करने लगते हैं। 

आपको बता दें कि  राहुल गांधी ने पिछले दिनों पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि वे संसद में मुद्दों पर बात करने से बचते हैं। राहुल के इस आरोप का भी मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया। आपको बता दें कि 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।

पीएम मोदी के भाषण की झलकियां

  • अहंकार भाव का परिणाम है कि 400 से 40 हो गए, समर्पण का परिणाम है कि हम 2 से 282 हो गए-पीएम मोदी
  • आज विश्व मंच पर भारत की बात सुनी जाती है, पेरिस समझौता होने से पहले लगातार दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियां फोन पर संपर्क में रहती थी-पीएम मोदी
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 3 हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था की-पीएम मोदी
  • टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष चलाया, दलितों-वंचितों के बच्चों तक टीकाकरण पहुंचा-पीएम मोदी
  • किसानों के खाते में सीधा 6 हजार रूपया जाएगा, 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा- पीएम मोदी
  • केवल ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में ही सवा करोड़ लोगों को नए अवसर मिले, टूरिज्म सेक्टर में ही करीब डेढ़ करोड़ रोजगार के अवसर मिले-पीएम मोदी
  • नेशनल पेंशन स्कीम में 1 करोड़ 20 लाख लोग जुड़े, 64 फीसदी लोग 28 साल से कम उम्र के-पीएम मोदी
  • 15 महीने में 1 करोड़ 80 लाख लोगों ने ईपीएफ का पैसा कटवाना शुरू किया, इसमें 54 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 28 साल से कम है-पीएम मोदी

    असंगठित क्षेत्र में 80 से 90 फीसदी नौकरियां मिलती हैं जबकि संगठित क्षेत्र में 10 फीसदी रोजगार मिलता है-पीएम मोदी

  • एससी-एसटी, ओबीसी आरक्षण को हाथ लगाए बिना हमने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है, इसके लिए सभी लोगों ने सहयोग दिया मैं उन्हें धन्यवाद दिया-पीएम मोदी
  • गरीबी के चलते लोग गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल तक नहीं जा पाते थे लेकिन अब 15 लाख से ज्यादा गरीब आयुष्मान योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं-पीएम मोदी
  • महंगाई पर दो गाने बहुत मशहूर हुए, पहला-बाकी जो बचा महंगाई मार गई और दूसरा-महंगाई डायन खाय जात है.. दोनों गाने कांग्रेस के शासन काल में बने जब महंगाई अपन चरम पर थी। इस देश में जब भी कांग्रेस आई है महंगाई बढ़ी है-पीएम मोदी
  • हर एक को अपमानित करना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है, बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होना आत्महत्या के समान होगा-पीएम मोदी
  • 55 साल की सत्ता भोगने के बाद हर किसी को अपमानित करना उनके स्वभाव में है,, चीफ जस्टिस अपमानित करना, सेनाध्याक्ष, चुनाव आयोग, सबसे बड़ी जांच एजेंसी का अपमान करना ये सब विकृति आ गई है.. इसलिए मैं महात्मा गांधी का काम कर रहा हूं.. कांग्रेस मुक्त की इच्छा महात्मा गांधी ने जताई थी, मैं उन्हीं का काम कर रहा हूं-पीएम मोदी
  • इस सरकार ने उन संस्थाओं को केवल एक चिट्ठी भेजी थी जो विदेश से पैसा लेते हैं, उनसे हिसाब मांगा गया, चिट्ठी मिलते ही 20 हजार संस्थाओं ने अपने यहां ताला लगा दिया-पीएम मोदी
  • हर कोई चाहता है कि कालाधन खत्म हो लेकिन कोई नहीं कर पा रहा था क्योंकि किसी न किसी का पांव कहीं न कहीं फंसा हुआ है-पीएम मोदी
  • जितनी कठिन चुनौतियां हैं उससे मजबूत इरादे हैं-पीएम मोदी
  • कालेधन पर आज भी जीरो टॉलरेंस की नीति है-पीएम मोदी
  • 8 करोड़ दलालों को आधार लागू कर बाहर का रास्ता दिखाया-पीएम मोदीन हमें किसी पर अहसान करना है न हम किसी अहसान पर जिंदा हैं, हम तो सवा सौ करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से चल रहे है-पीएम मोदी
  • आपकी बेचैनी में समझ सकता हूं, अब एक दो नहीं तीन-तीन राजदार पकड़े गए हैं-पीएम मोदी
  • 2009 में डेढ़ लाख बुलेट प्रूफ की मांग की गई थी आपने पूरी नहीं कि। 2016 में हमने 50 हजार बुलेट प्रूफ की खरीद की, बाकी के बुलेट प्रूफ 2018 में उपलब्ध करा दिया-पीएम मोदी
  • सेना को आपने निहत्था बनाकर रख दिया था.. बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं उपलब्ध था.. न कम्यूनिकेशन के लिए सही उपकरण थे.. न हेलमेट थे न अच्छी तरह के जूते थे-पीएम मोदी
  • जो भाग गए हैं वो रो रहे हैं कि हमने तो 9 हजार का कर्ज लिया था अब बढ़कर 13 हजार करोड़ हो गया है-पीएम मोदी
  • लूटनेवालों को आपने लूटने दिया हमने कानून बनाकर उसे वापस लेने की कोशिश की है-पीएम मोदी
  • बैंकों में नामदार के फोन चले जाते थे और जनता के पैसे लोग निकाल रहे थे। अब सब निकल रहा है, परेशानियां बढ़ रही है, स्वतंत्रता के बाद बैंकों ने 2008 तक कुल 18 लाख करोड़ का कर्ज दिया.. 2006 से 2014 के बीच 6 साल में 18 लाख करोड़ बढ़कर 52 लाख करोड़ हो गया। ये लोगों के पैसे थे जो लूटे जा रहे थे-पीएम मोदी
  • पीएम मोदी ने अपने भाषण में शायरी भी पढ़ी
  • जब कभी झूठ की बस्ती में सच को बिलखते देखा है
    तब मैंने अपने भीतर किसी बच्चे को सिसकते देखा है
    अपने घर की चारदिवारी में अब लिहाफ में भी सिहरन होती है
    जिस दिन से किसी को गुरबत में सड़कों पर ठिठुरते देखा है
  • मिलावटी सरकार आती है तो कितनी परेशानी होती है और अब तो महामिलावट हो रही है-पीएम मोदी
  • गरीबी से उठा हुआ इंसान देश की गद्दी पर बैठ गया इसे ये लोग पचा नहीं पा रहे-पीएम मोदी
  • धारा 356 का प्रयोग सबसे ज्यादा किसने किया, चुनी हुई सरकारों को गिराया-पीएम मोदी
  • न्यायपालिका को कांग्रेस के लोग धमकाते हैं, आप पूरी न्यापालिका को डरा रहे हैं और आरोप मुझपर लगाते हो-पीएम मोदी
  • चुनाव आयोग की गरिमा पूरी दुनिया में है, कुछ तो इसका ख्याल करो-पीएम मोदी
  • सेना के चीफ को गुंडा कहते हैं और फिर कहते हैं कि मोदी सब बर्बाद कर रहा है-पीएम मोदी
  • सेना को अपमानित किया कांग्रेस ने, कहते हैं मोदी बर्बाद कर रहा है-पीएम मोदी
  • हम सच बोलते हैं, जनसभा में भी और लोकसभा में भी, अब आपकी (खड़गे) मुसीबत है कि सच सुनने की आदत ही चली गई-पीएम मोदी
  • मोदी और बीजेपी की आलोचना करते-करते लोग देश की बुराई करने लगते हैं-पीएम मोदी
  • लंदन में झूठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके देश की कितनी इज्जत बढ़ा रहे हो- पीएम मोदी
  • साढ़े चार साल में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर से छठे नंबर पर आ गई है-पीएम मोदी
  • एडी का मतलब आफ्टर डायनेस्टी.. बीसी का मतलब बिफोर कांग्रेस- पीएम मोदी
  • चुनौतियों को परास्त कर ही आगे बढ़ जा सकता है-पीएम मोदी
  • नई पीढ़ी राष्ट्र को नई दिशा में देने में अग्रणी भूमिका निभाएगी-मोदी
  • चुनाव आनेवाला है जनता को अपने काम का हिसाब दूंगा-मोदी 
  • सरकार की पहचान भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन के लिए है-मोदी
  • चुनाव में हेल्दी कम्पिटीशन के लिए सभी को आमंत्रित करता हूं-मोदी

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement