Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना के लिए भारत ने जो किया वो सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी: पीएम मोदी

कोरोना के लिए भारत ने जो किया वो सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए टेस्टिंग को बढ़ाना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 27, 2020 17:51 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LIVE: कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LIVE: कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कहा कि कोरोना को हराने के लिए टेस्टिंग को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समय पर सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही नतीजा है कि हजारों-लाखों जिंदगियां बचाई जा सकी। उन्होंने ये बातें हाईटेक टेस्टिंग फैसिलिटी लैब का उद्घाटन करते हुए कही। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के लिए भारत ने जो किया वो सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी है। बड़ी-बड़ी आशंकाएं जताई जा रही थी लेकिन हमारे कोरोना वॉरियर्स ने उन्हें निर्मूल साबूत किया।  

पीएम मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों नागरिक कोरोना वैश्विक महामारी से बहुत बहादुरी से लड़ रहे हैं।  आज जिन Hi-tech State of the Art टेस्टिंग फेसिलिटी का लॉन्च हुआ है उससे पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और ताकत मिलने वाली है।उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए 15 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया।

पीएम ने कहा-' जनवरी में हमारे पास कोरोना के टेस्ट के लिए जहां मात्र एक सेंटर था, आज करीब 1300 लैब्स पूरे देश में काम कर रही हैं। आज भारत में 5 लाख से ज्यादा टेस्ट हर रोज हो रहे हैं। सिर्फ 6 महीना पहले देश में एक भी PPE किट मैन्यूफैक्चरर नहीं था। आज 1200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरर हर रोज 5 लाख से ज्यादा PPE किट बना रहे हैं। एक समय भारत N-95 मास्क भी बाहर से ही मंगवाता था। आज भारत में 3 लाख से ज्यादा N-95 मास्क हर रोज बन रहे हैं।'

पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिलकर नया हेल्थ इंफ्रा तो तैयार करना ही है, जो हमारे पास गांव-गांव में सरकारी और प्राइवेट डिस्पेंसरीज़ हैं, क्लीनिक हैं, उनको ज्यादा सक्षम भी बनाना है। ये हमें इसलिए भी करना है ताकि हमारे गांवों में कोरोना से लड़ाई कमजोर न पड़े: 

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बहुत से त्यौहार आने वाले हैं। हमारे ये उत्सव, उल्लास का कारण बनें, लोगों में संक्रमण न फैले इसके लिए हमें हर सावधानी रखनी है। हमें ये भी देखते रहना होगा कि उत्सव के इस समय में गरीब परिवारों को परेशानी ना हो।

पीएम मोदी ने कहा' हमारे देश के Talented वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं। लेकिन जब तक कोई प्रभावी दवा या वेक्सीन नहीं बनती, तब तक मास्क, 2 गज़ की दूरी, Hand Sanitization ही हमारा विकल्प है'

उन्होंने कहा  'हमें खुद भी बचना है और घर में छोटी-बड़ी आयु सभी परिजनों को भी बचाना है। मुझे विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई, हम सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। एक बार फिर इन हाईटेक सुविधाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement