Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी बोले- 'देश में है डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदलने की ताकत, अब बदल जाएगा अभिनंदन का मतलब'

पीएम मोदी बोले- 'देश में है डिक्शनरी के शब्दों का अर्थ बदलने की ताकत, अब बदल जाएगा अभिनंदन का मतलब'

पीएम मोदी ने 'कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019' का उद्घाटन किया। 'कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019' को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार द्वारा इस सेक्टर में किए गए कामों के बारे में भी बताया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 02, 2019 12:41 IST
Pm Modi
Image Source : TWITTER Pm Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 'कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019' का उद्घाटन किया। 'कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी 2019' को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी सरकार द्वारा इस सेक्टर में किए गए कामों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि 'मध्यम वर्ग के लिए अपने घर के सपनों को पूरा करने के लिए हम गंभीर हैं।'  उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार अभी तक 1.3 करोड़ घर बचा चुकी है।'

पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 'आज हमारी सरकार के प्रयासों का असर है कि होम लोन पर ब्याज दर पहले के मुकाबले कम हुई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार जो छूट दे रही है उसके बाद लोगों को 5-6 लाख रूपये की बचत हो रही है।'

उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा जोर किफायती घरों पर दिया है, रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कानूनों को ठीक किया है, हमने स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया है और इसके साथ ही हमने हाउसिंग सेक्टर में तकनीक के इस्तेमाल में भी काम किया है।' 

उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने हाउसिंग सेक्टर की शक्ल बदलने के लिए सात फ्लैगशिप मिशन पर एक साथ काम किया है। स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन और अमृत योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम लागू किए गए हैं।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने के लिए हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ दूसरी व्यवस्थाओं को भी बदल रहे हैं। टैक्स से जुड़े नियमों में बदलाव कर रहे हैं। ये इसलिए किया जा रहा है, जिससे मध्यम वर्ग के पास घर खरीदने के लिए ज्यादा पैसा बचे और घर की कीमतें भी कम हों।'

उन्होंने कहा कि 'जीएसटी ने भी रियल एस्टेट के कारोबार को ग्राहकों और खरीदारों दोनों के लिए आसान किया है। हाल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर जीएसटी को कम किया गया है। किफायती घरों पर जीएसटी 8 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत किया गया है। वहीं अंडर कंस्ट्रक्शन हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर GST 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया।'

पीएम मोदी ने कहा कि '5 लाख रुपए तक की टेक्सेबल इनकम पर टैक्स Zero कर दिया गया है। अब दो घरों के अनुमानित किराये पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसी तरह कैपिटल गेंस टैक्स से छूट अब एक के बजाय दो घरों पर मिलने वाली है, ये तमाम प्रयास मध्यम वर्ग को नए घर घरीदने के लिए प्रोत्साहित करने वाले हैं।'

वहीं, पीएम मोदी ने अपने भाषण के आखिर में कहा कि 'इस देश की ताकत है कि शब्दकोश के शब्दों का अर्थ बदल देता है, कभी अभिनंदन का अंग्रेजी कांग्रेचुलेशन और अब इसका अर्थ ही बदल जाएगा। '

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement