Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM नरेंद्र मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन, जानें 9 बेहद खास बातें

PM नरेंद्र मोदी ने किया हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन, जानें 9 बेहद खास बातें

हैदराबाद मेट्रो कई मायनों में दिल्ली मेट्रो से बिल्कुल अलग है। जानें, इस मेट्रो परियोजना की बेहद खास बातें...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 28, 2017 15:46 IST
Hyderabad Metro | PTI File Photo
Hyderabad Metro | PTI File Photo

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिये बनाया जा रहा दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो रेल परियोजना करार दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद मेट्रो के 30 किलोमीटर के पहले चरण का उद्घाटन करने के बाद उसमें यात्रा भी की। इस मौके पर उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव भी मौजूद थे।

आईए, आपको बताते हैं हैदराबाद मेट्रो के बारे में 9 बड़ी बातें:

1: मेट्रो के पहले चरण में ट्रेन मियापुर और नागोले के बीच चलेगी। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 30 किलोमीटर है।

2: 29 नवंबर को सुबह 6 बजे से नागोले स्टेशन से ट्रेनों का कमर्शल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। इस स्टेशन पर 4 प्रवेश और बाहर जाने के रास्ते बनाए गए हैं। 

3: 30 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल मिलाकर 24 स्टेशन बनाए गए हैं। इन स्टेशनों में राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन शामिल हैं। 

4: सभी ट्रेनो में शुरुआत में 3 डिब्बे होंगे और प्रत्येक डिब्बे में 330 लोग यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों की संख्या के मद्देनजर डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर 6 किया जाएगा। 

5: हैदराबाद मेट्रो तक लोगों की पहुंच आसान हो, इसके लिए स्टेशनों को बस, टैक्सी और ऑटो रिक्शा जैसे यातायात के अन्य साधनों से भी जोड़ा गया है। 

6: हैदराबाद मेट्रो की कुल लंबाई 72 किलोमीटर है और इसके सभी फेज दिसंबर 2018 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। 

7: शुरुआत में मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी। यात्रियों की संख्या और मांग को देखते हुए समय को सुबह साढ़े 5:30 से रात 11 बजे तक किया जाएगा। 

8: मियापुर-नगोले मार्ग पर निजी एजेंसियों के 546 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। प्रत्येक पाली में वे हरेक स्टेशन पर 3 पुलिस अधिकारियों के तहत काम करेंगे।

9: हैदराबाद मेट्रो रेल के सभी 3 कॉरिडोर दिसंबर 2018 तक ऑपरेशनल हो जाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement