Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Amritsar train accident: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

Amritsar train accident: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

Amritsar Train Accident Latest Updates​ अमृतसर में हुए भयानक ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है, प्रधानमंत्री ने ट्विटर संदेश में लिखा कि अमृतसर में हुए हादसे उन्हें भारी दुख पहुंचा है, यह एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 19, 2018 23:51 IST
PM Narendra Modi, Amritsar train accident
PM Narendra Modi

Amritsar Train Accident Latest Updates​ अमृतसर में हुए भयानक ट्रेन हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है, प्रधानमंत्री ने ट्विटर संदेश में लिखा कि अमृतसर में हुए हादसे उन्हें भारी दुख पहुंचा है, यह एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना है। प्रधानमंत्री ने अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने अमृतसर रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए के मुआवजे और घायलों को 50000 रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में ट्रेन एक्सीडेंट में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हैरान करने वाला है। मैं राज्य सरकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे फौरन घटनास्थल पर मदद मुहैया कराएं। जिन लोगों ने इस दुर्घटना में अपने परिजनों को गंवाया है उनके प्रति मैं अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इस घटना के बाद देश भर में शोक की लहर है, हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “पंजाब के अमृतसर में रेल की पटरी पर हुए हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं। मैं समझता हूं कि भारतीय रेलवे और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को मदद पहुंचा रहे होंगे।'' पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अमृतसर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए पांच लाख रूपये मुआवजे की घोषणा की और कहा कि वह राहत एवं बचाव अभियान के व्यक्तिगत निरीक्षण के लिए मौके पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

 गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर कहा कि पंजाब में दशहरा त्योहार के दौरान हुए ट्रेन हादसे में लोगों की बहुमूल्य जानें चली गई हैं। मृतकों के परिजनों के साथ पूरी सहानुभूति प्रकट करता हूं औऱ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इस बीच रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी इस दिल दहलाने वाली दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि भारतीय रेलवे बचाव कार्य के लिए तुरंत प्रभाव से जुट गई है। इसके अलावा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा हादसे वाली जगह के लिए रवाना हो गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement