Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एनटीपीसी हादसा: प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि मंजूर की

एनटीपीसी हादसा: प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह राशि मंजूर की

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा

Reported by: Bhasha
Published : November 02, 2017 14:28 IST
Narendra-Modi-NTPC
Narendra-Modi-NTPC

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र दुर्घटना पर आज गहरा दुख प्रकट किया और इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और अधिकारी सामान्य स्थिति की बहाली सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। ’’

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र में दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रूपये तथा घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने की मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि रायबरेली के उंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन के एक प्लांट में कल बॉयलर का पाइप फटने से 26 लोगों की मौत हो गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement