Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हाथ जोड़कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- जान है तो जहान है, चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है

हाथ जोड़कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- जान है तो जहान है, चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है

कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। देश में लगातार इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस वक्त पीएम मोदी कोरोनावायरस पर देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 24, 2020 20:55 IST
Modi- India TV Hindi
Image Source : PM MODI'S TWITTER PM Narendra Modi

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें बहुत सावधानी से कदम उठा रही हैं। देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कही राज्यों ने अपने यहां कर्फ्यू का ऐलान किया हुआ है। इस घातक बीमारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित किया। जानिए क्या कुछ बोले पीएम नरेंद्र मोदी।

देखिए Video

 

Latest India News

PM Narendra Modi address to the nation on Coronavirus

Auto Refresh
Refresh
  • 8:30 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:30 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    लेकिन साथियों, ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें: PM

  • 8:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मैंने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि इस समय उनकी पहली प्राथमिकता, सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं ही होनी चाहिए, हेल्थ केयर ही प्राथमिकता होनी चाहिए: PM

  • 8:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इससे कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, Isolation Beds, ICU beds, ventilators, और अन्य जरूरी साधनों की संख्या तेजी से बढ़ाई जाएगी: PM

  • 8:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:28 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:27 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:25 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है।  रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं: PM 

  • 8:24 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आप उन लोगों के लिए प्रार्थना करिए जो आपकी सोसायटी, आपके मोहल्लों, आपकी सड़कों, सार्वजनिक स्थानों को sanitize करने के काम में जुटे हैं, जिससे इस वायरस का नामो-निशान न रहे: PM

  • 8:24 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उन डॉक्टर्स, उन नर्सेस, पैरा-मेडिकल स्टाफ, pathologists के बारे में सोचिए, जो इस महामारी से एक-एक जीवन को बचाने के लिए, दिन रात अस्पताल में काम कर रहे हैं: PM

  • 8:24 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    साथियों, ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जब तक देश में lockdown की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है, अपना वचन निभाना है: PM

  • 8:23 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं। ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है: PM

  • 8:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है: PM

  • 8:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:19 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हमें भी ये मानकर चलना चाहिए कि हमारे सामने यही एक मार्ग है- हमें घर से बाहर नहीं निकलना है। चाहे जो हो जाए, घर में ही रहना है: PM

  • 8:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:16 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा: PM 

  • 8:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है: PM

  • 8:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है: PM

  • 8:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है: PM 

  • 8:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है: PM

  • 8:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    साथियों, पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है। राज्य सरकार के इन प्रयासों को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए: PM

  • 8:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कुछ लोगों की लापरवाही, कुछ लोगों की गलत सोच, आपको, आपके बच्चों को, आपके माता पिता को, आपके परिवार को, आपके दोस्तों को, पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी- पीएम मोदी

  • 8:13 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि social distancing केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं। social distancing हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है: PM मोदी

  • 8:13 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा: PM Modi

  • 8:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इन सभी देशों के दो महीनों के अध्ययन से जो निष्कर्ष निकल रहा है, और एक्सपर्ट्स भी यही कह रहे हैं कि कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है- Social Distancing: PM Modi

  • 8:07 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    साथियों, आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। आप ये भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है- पीएम मोदी

  • 8:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं: पीएम मोदी

  • 8:04 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बच्चे-बुजुर्ग, छोटे-बड़े, गरीब-मध्यम वर्ग-उच्च वर्ग, हर कोई परीक्षा की इस घड़ी में साथ आया: PM मोदी

  • 8:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया: PM मोदी

  • 8:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

  • 7:56 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार दोपहर को प्रिंट मीडिया से कहा कि वह कोरोनावायरस प्रकोप के इस संकट में लोगों में जागरूकता लाने और कोरोनावायरस को लेकर लगातार फीडबैक उपलब्ध कराने में सरकार और जनता के बीच कड़ी का काम करे। प्रधानमंत्री ने प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा, "लोगों को राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर लगातर फीडबैक उपलब्ध कराने में सरकार और जनता के बीच कड़ी की तरह काम करें।" (IANS)

  • 7:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे पर मंगलवार को एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करुंगा।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement