Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ग्‍लोबल इनोवेशन इंडेक्‍स में लंबी छलांग लगाकर 57वें स्‍थान पर पहुंचा भारत, पीएम मोदी ने कहा टॉप 25 में आना लक्ष्‍य

ग्‍लोबल इनोवेशन इंडेक्‍स में लंबी छलांग लगाकर 57वें स्‍थान पर पहुंचा भारत, पीएम मोदी ने कहा टॉप 25 में आना लक्ष्‍य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वैश्विक ऩवोन्मेष सूचकांक (ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स) में भारत चार साल की छोटी अवधि में 24 स्थानों की छलांग लगा कर 57वें पायदान पर पहुंच गया है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 03, 2019 7:07 IST
Innovation- India TV Hindi
Innovation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वैश्विक ऩवोन्मेष सूचकांक (ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स) में भारत चार साल की छोटी अवधि में 24 स्थानों की छलांग लगा कर 57वें पायदान पर पहुंच गया है और वह चाहते हैं कि अब उसे सर्वोच्च 25 स्थानों में जगह मिले। 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2019 को संबोधित करते हुये मोदी ने कहा कि आज देश विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप राष्ट्र है और उद्यमिता और नवोन्मेष की संस्कृति के आधार पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था एक नए मार्ग पर चल रही है। नया भारत, जिस पर हम लोग काम कर रहे हैं, वह विश्व में अपने नवोन्मेष और स्टार्ट अप के माध्यम से निशान छोड़ रहा है।’’ 

उन्होंने कहा कि वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक के अनुसार साल 2014 में भारत 81वें पायदान पर था पर चार सालों में इसने 24 स्थानों की छलांग लगाई और अब वह 57वें स्थान पर आ गया है। अब हमारा यहां पर रूकने का कोई इरादा नहीं है। बहुत शीघ्र हमें टॉप 25 में पहुंचना होगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement