जैसलमेर: जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बाबा रामदेव मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जसोदा बेन ने कल दूज के अवसर पर समाधि के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
शर्मा ने उन्हें मंदिर समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। बाबा रामदेव जी की दूज के अवसर पर पूरा रामदेवरा कस्बा गुजरात मय दिखा। जसोदा बेन ने पोकरण पहुंच बाबा रामदेव के गुरू बालीनाथ महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पोकरण फोर्ट का अवलोकन किया।
उन्होंने किले में पुराने शस्त्र-वस्त्र को बारीकी से देखा तथा किले में लगी आकर्षक फोटो प्रदर्शनी को देखकर अभिभूत हो गई। अवलोकन के दौरान उनके साथ उनके भाई कलेश के अलावा अन्य चार-पांच सदस्य भी थे।