कोवलम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कश्मीर मुद्दे पर दोनों नेताओं की कोई बातचीत नहीं हुई। हालांकि, आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बातचीत हुई है। विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में और क्या-क्या कहा, नीचे पढ़िए।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम मोदी को चीन आने का न्योता दिया: विदेश सचिव विजय गोखले
Oct 12, 20191:43 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आतंकवाद पर बात हुई: विदेश सचिव विजय गोखले
Oct 12, 20191:40 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर भी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है: विदेश सचिव विजय गोखले
Oct 12, 20191:38 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से व्यापार संतुलन पर बात की। व्यापार और निवेश पर नया मेकेनिज्म तैयार होगा। इसके अलावा मैन्यूफेक्चरिंग साझेदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है, विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया
Oct 12, 20191:34 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
आज पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच करीब 90 मिनट बात हुई: विदेश सचिव विजय गोखले
Oct 12, 20191:31 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दो दिन में करीब 6 घंटे बातचीत हुई: विदेश सचिव विजय गोखले
Oct 12, 20191:31 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
विदेश सचिव विजय गोखले पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की जानकारी दे रहे हैं।
Oct 12, 201912:47 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग लंच कर रहे हैं।
Oct 12, 201912:39 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक दूसरे को तोहफे दिए।
Oct 12, 201912:22 PM (IST)Posted by Lakshya Rana
भारत और चीन के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत खत्म।
Oct 12, 201911:55 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी ने कहा कि "हमने तय किया था कि हम मतभेद को विवाद नहीं बनने देंगे।"
Oct 12, 201911:51 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि "बीते एक साल में भारत-चीन में सहयोग बढ़ा है।"
Oct 12, 201911:50 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि "भारत के स्वागत से बहुत खुश हूं। यह दौरा यादगार रहेगा।"
Oct 12, 201911:49 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी ने कहा कि " मैं आप सभी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करता हूं। हमारे रिश्तों में गर्माहट आई है।"
Oct 12, 201911:47 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
दोनों देशों के डेलीगेशन में 6-6 सदस्य हैं।
Oct 12, 201911:41 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात खत्म हो गई है। अब भारत और चीन के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत शुरू।
Oct 12, 201910:30 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
Oct 12, 201910:29 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दूसरे दिन की मुलाकात शुरू।
Oct 12, 20199:02 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 40 मिनट तक अकेले बात करेंगे। इसके बाद दोनों नेता मीडिया में बयान देंगे।
Oct 12, 20198:22 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
चीनी प्रवासी चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोल होटल के बाहर इकट्ठा हुए है, जहाँ राष्ट्रपति शी जिनपिंग ठहरे हुए हैं। चीनी राष्ट्रपति पीएम मोदी से आज कोवलम में मुलाकात करेंगे।
Oct 12, 20197:52 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
सुबह 10 बजे मोदी-जिनपिंग की मुलाकात होगी
सुबह 10.50 बजे डेलीगेशन लेवल की बातचीत होगी
सुबह 11.45 बजे जिनपिंग को लंच देंगे मोदी
दोपहर 12.45 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जिनपिंग
दोपहर 1.30 बजे चेन्नई से नेपाल के लिए रवाना होंगे जिनपिंग
Oct 12, 20197:24 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
दोपहर को करीब 1:30 बजे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नेपाल के लिए रवाना होंगे। नेपाल में उनके स्वागत में जगह-जगह पोस्ट्स लगे हैं।
Oct 12, 20197:22 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
शुक्रवार को साथ डिनर करने के बाद आज शनिवार को पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग साथ लंच करेंगे।
Oct 12, 20197:19 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
दोनों नेताओं के बीच डेलीगेशन लेवल की बातचीत होगी। यह बातचीत सुबह 10:50 बजे होगी।
Oct 12, 20197:07 AM (IST)Posted by Lakshya Rana
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सुबह 10 बजे मुलाकात करेंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन