Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी ने केदारनाथ में किया आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, जानें खास बातें

PM मोदी ने केदारनाथ में किया आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण, जानें खास बातें

2013 की बाढ़ से हुई तबाही के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने समाधि स्थल का पुनर्निर्माण करने का संकल्प लिया जो अब पूरा हो रहा है।

Reported by: Devendra Parashar @DParashar17
Updated on: November 05, 2021 9:34 IST
श्री आदि शंकराचार्य...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV श्री आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम में हैं और वहां एक बार फिर उनकी केदार भक्ति दिख रही है। 6 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले पीएम मोदी आज सुबह साढ़े सात बजे केदारनाथ में पूजा करने पहुंचे, इसके बाद वो श्री आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करने के लिए गए और वहां पर आदि गुरु की प्रतिमा का अनावरण किया। बता दें कि 2013 की बाढ़ से हुई तबाही के बाद आदि शंकराचार्य की समाधि का पुनर्निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने समाधि स्थल का पुनर्निर्माण करने का संकल्प लिया जो अब पूरा हो रहा है। इस प्रतिमा को चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए केदरनाथ तक पहुंचाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने‌ केदारनाथ में शंकराचार्य की जिस मूर्ति का अनावरण किया उसके बारे में कुछ तथ्य-

  • मूर्ति के लिए अलग अलग मूर्तिकारों ने कुल 18 मॉडल दिए थे जिसमें से उस मॉडल का चयन हुआ जो वर्तमान मूर्ति बनी है। पीएमओ ने मॉडल का चयन किया था।
  • कर्नाटक के मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज ने इस मूर्ति को बनाया है।
  • 9 लोगों की टीम ने इस मूर्ति पर काम किया। सितंबर 2020 में मूर्ति बनाने का काम शुरू हुआ था और तकरीबन एक साल लगा।
  • सितंबर 2021 में मूर्ति को मैसूर से चिनूक हेलीकॉप्टर के द्वारा उत्तराखंड ले जाया गया।
  • कृष्ण शिला (ब्लैक स्टोन) से मूर्ति का निर्माण किया गया। मूर्ति के लिए लगभग 130 टन की एक ही शिला ली गई थी जिसे काट छांटकर मूर्ति बनाया गया।
  • मूर्ति का वजन लगभग 35 टन है और ऊंचाई लगभग 12 फीट है।
  • मूर्ति पर नारियल पानी का खूब इस्तेमाल किया गया जिससे चमक आए।
  • ब्लैक स्टोन पर आग, पानी, बारिश और हवा के थपेड़ों का असर नहीं।
  • मूर्तिकार अरूण योगीराज की पांच पीढ़ियां इस कार्य में जुटी हैं। अरूण ने खुद एमबीए किया हुआ हैं लेकिन मूर्ति बनाते हैं।

अपने कार्यकाल में पांचवीं बार केदारनाथ पहुंचे रहे हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में पांचवीं बार बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वो अपने पहले कार्यकाल में 4 बार बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे, उसी साल पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ धाम पहुंचे थे और उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की 5 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। पीएम 7 नवंबर 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया था। इसके बाद वो चौथी बार 18 मई 2019 को केदारनाथ धाम गए थे। इस दौरान उन्होंने ध्यान गुफा में क़रीब 17 घंटे तक साधना भी की थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement