नई दिल्ली। 4.5 जनरेशन का दुनिया का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान राफेल के भारत आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर स्वागत किया है। सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी ने राफेल को लेकर संस्कृत में ट्वीट किया है। राफेल के भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने संस्कृत के श्लोक से ट्वीट कर स्वागत किया है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्... स्वागतम्! #RafaleInIndia
बता दें कि, पीएम मोदी के स्वागत संदेश में 'नभः स्पृशं दीप्तम्' लिखा गया है जो कि भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है। अंबाला एयरबेस पर पहुंचते ही राफेल को पानी की बौछारों से वॉटर सैल्यूट दिया गया। सभी लड़ाकू विमानों ने दोपहर तीन बजे के बाद अंबाला एयरबेस पर टचडाउन किया। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अंबाला में विमानों की अगवानी की।
राफेल के स्वागत में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट। मुझे भरोसा है कि वर्ल्ड क्लास फाइटर जेट गेम चेंजर साबित होगा। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना और पूरे देश को बधाई।