![PM Narendra Modi](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 4 सितंबर को रूस की 36 घंटे की यात्रा पर जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पीएम 4 सितंबर को सुबह व्लादिवोस्तोक पहुंचेंगे और 5 सितंबर को शाम को वहां से प्रस्थान करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा पर जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया से कहा, “इस यात्रा के दो मुख्य उद्देश्य हैं- पहला, उन्हें राष्ट्रपति पुतिन द्वारा ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है और दूसरा, वह भारत और रूस के बीच 20 वीं वार्षिक शिखर बैठक भी आयोजित करेंगे।”