नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं, यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने यहां पर नया रायपुर स्मार्ट सिटी में इंट्रीग्रेटड कमांड सेंटर का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने भिलाई स्टील प्लांट का भी दौरा किया। भिलाई पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोडशो भी किया। इससे पहले उन्होंने रायपुर में देश के पहले एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। विमानतल पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री विमानतल से सड़क मार्ग से नया रायपुर स्मार्ट सिटी पहुंचे जहां उन्होंने बिजली, पानी, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, एकीकृत भवन प्रबंधन, सिटी कनेक्टिविटी एवं इंटरनेट अधोसंरचना (डाटा सेंटर) और सम्पूर्ण नया रायपुर शहर की निगरानी के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान स्कूली बच्चों से भी मिले और उनसे स्वच्छता संबंधी आदतों को लेकर बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिस एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण किया है वह देश का अपने आप में अकेला और उच्च स्तरीय तकनीक पर काम करने वाला केन्द्र है। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र देश के अन्य स्मार्ट शहरों के लिए रोल मॉडल बनेगा। यहां विभिन्न सुविधाओं को नियंत्रित करने के साथ ही इनसे जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस केन्द्र में लगभग 30 मिनट तक रूके तथा उनके समक्ष इस केन्द्र की कार्यप्रणाली का प्रस्तुतिकरण दिया गया।
LIVE अपडेट्स
-22 लाश गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मिला- पीएम मोदी
-नया रायपुर दूसरे स्मार्ट सिटी के लिए मिसाल बनेगा- पीएम मोदी
-जगदलपुर से रायपुर की दूरी एब सिर्फ 40 मिटन-पीएम मोदी
-देश को नभ-जल-थल से जोड़ने की तैय़ारी-पीएम मोदी
-भिलाई की पहचान एजुकेशन हब के रूप में हो रही है-पीएम मोदी
-विकास के लिए शांति,कानून व्यवस्था जरूरी-पीएम मोदी
-रमन राज में छत्तीसगढ़ का चौतरफा विकास हुआ-पीएम मोदी
- भिलाई ने देश को बनाया और संवारा है-पीएम मोदी
- भिलाई में आधुनिक IIT सेंटर का शिलान्यास।
-स्टील प्लांट लगने से छत्तीसगढ़ में विकास हुआ है-पीएम मोदी
-भिलाई स्टील प्लांट न्यू इंडिया की नई बुनियाद-पीएम मोदी
- बस्तर से पहले गोली की आवाज आती थी औज विकास देखने को मिल रहा है-पीएम मोदी
-रमन सिंह ने कड़ी मेहनत से राज्य को आगे बढ़ाया-पीएम मोदी
- छत्तीसगड़ की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया- पीएम मोदी
- विकास के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार- पीएम मोदी
उन्होंने बताया कि यह केन्द्र नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के अनुरुप स्थापित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नया रायपुर में कार्यक्रम के बाद भिलाई के लिए रवाना हो गए जहां वह भिलाई नगर के जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। मोदी इस अवसर पर केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही राज्य का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि मोदी इसके अलावा भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। मोदी मंच पर छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत प्रतीक स्वरूप पांच विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान करेंगे। वह प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्टैण्डअप और मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और राज्य सरकार की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुछ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, चेक और सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री रमन सिंह और केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह भी आमसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि नया रायपुर और भिलाई नगर के कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर बाद स्वामी विवेकानंद विमानतल माना आएंगे और वहां से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री का पिछले लगभग तीन वर्ष में यह पांचवा छत्तीसगढ़ प्रवास है। वहीं दो माह के भीतर छत्तीसगढ़ में उनकी यह दूसरी यात्रा है। प्रधानमंत्री इसके पहले नौ मई 2015, 21 फरवरी 2016, राज्योत्सव के अवसर पर एक नवम्बर 2016 और अम्बेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को राज्य के दौरे पर आ चुके हैं। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं भिलाई के जयंती स्टेडियम में जहां प्रधानमंत्री की सभा होगी, बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।