नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मंगलवार (13 जुलाई) को बात करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि मंगलवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यों में कोरोना वायरस की स्थिति पर बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी नार्थ-ईस्ट के सीएम के साथ कोरोना के हालात पर चर्चा करेंगे।