Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी वाणिज्य मंत्रालय के नए कार्यालय भवन की कल रखेंगे आधारशिला

PM मोदी वाणिज्य मंत्रालय के नए कार्यालय भवन की कल रखेंगे आधारशिला

इस इमारत में करीब 1,000 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह होगी। यह पर्यावरण अनुकूल इमारत होगी। इसमें प्रवेश नियंत्रण की डिजिटल प्रणाली और वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी...

Reported by: Bhasha
Published on: June 21, 2018 16:09 IST
Proposed Vanijya Bhawan building in New Delhi- India TV Hindi
Proposed Vanijya Bhawan building in New Delhi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘वाणिज्य भवन’ की कल राजधानी में आधाशिला रखेंगे। यह केंद्रीय वाणिज्य विभाग का नया कार्यालय परिसर होगा। इस भवन के निर्माण पर 226 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नए कार्यायलय भवन का निर्माण इंडिया गेट के समीप 4.33 एकड़ के एक भूखंड पर किया जा रहा है। यह जगह पहले आपूर्ति एवं निपटान महानिदेशालय (डीजीएस एंड डी) की थी । उसे अब खत्म किया जा चुका है।

इस इमारत में करीब 1,000 अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की जगह होगी। यह पर्यावरण अनुकूल इमारत होगी। इसमें प्रवेश नियंत्रण की डिजिटल प्रणाली और वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। बयान में कहा गया है कि भूखंड पर स्थित 214 पेड़ों में 56 प्रतिशत को जस का तस छोड़ा जाएगा या फिर उसी भूखंड पर दूसरी जगह लगाया जाएगा।

विभाग का कामकाज फिलहाल उद्योग भवन से होता है। यहां अन्य मंत्रालयों के भी दफ्तर हैं। इससे जगह की कमी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement