Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी आज करेंगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जानें पूरा कार्यक्रम

PM मोदी आज करेंगे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन के बीच दो नई मेमू ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के सम्मान में पुनर्विकसित मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 15, 2021 6:59 IST
PM मोदी सोमवार को MP में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जानें पूरा कार्यक्- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO PM मोदी सोमवार को MP में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जानें पूरा कार्यक्रम 

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्य प्रदेश के अपने दौरे के दौरान पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई। रेल मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में रेलवे की कई पहल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इनमें आमान परिवर्तन और विद्युतीकृत उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज बड़ी लाइन खंड, भोपाल-बरखेड़ा खंड में तीसरी रेललाइन, रेललाइन परिवर्तन और विद्युतीकृत मथेला-निमाड़ खीरी बड़ी लाइन खंड और विद्युतीकृत गुना-ग्वालियर खंड शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन-इंदौर और इंदौर-उज्जैन के बीच दो नई मेमू ट्रेनों को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के सम्मान में पुनर्विकसित मध्य प्रदेश के पहले विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया है।

सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत पुनर्विकसित स्टेशन को आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ पर्यावरण-अनुकूल इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है और इसमें दिव्यांगजनों के लिए आवागमन में सहूलियत को भी ध्यान में रखा गया है। स्टेशन को परिवहन के विभिन्न साधनों के एकीकृत हब के रूप में भी विकसित किया गया है। 

जानिए पीएम मोदी के भोपाल दौरे का पूरा कार्यक्रम 

  • सोमवार दोपहर 12:35 बजे भोपाल आगमन 
  • भोपाल जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में 1 बजे आगमन 
  • दोपहर 1:10 से 2:25 तक कार्यक्रम में रहेंगे। 
  • जंबूरी मैदान से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी परिसर में बने अस्थाई हैलीपेड तक हेलीकाप्टर से 3 बजे तक पहुंचेंगे। 
  • 3:10 पर वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लोकार्पण स्थल पर पहुंचेंगे पीएम
  • 3.10 से 3.45 तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन लोकार्पण कार्यक्रम। 
  • शाम 4:20 पर राजा भोज विमानतल से दिल्ली होंगे रवाना

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement