Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बजट से पहले पीएम मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

बजट से पहले पीएम मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

इस बैठक का आयोजन नीति आयोग कर रहा है जिसमें अलग अलग विभाग के मंत्री, नीति आयोग के अधिकारी, प्रमुख अर्थशास्त्री, और उद्योगपति शामिल होंगे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 22, 2019 10:17 IST
बजट से पहले पीएम मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक
बजट से पहले पीएम मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक

नई दिल्ली: बजट से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में कई कारोबारी भी मौजूद रहेंगे। आर्थिक वृद्धि को गति देने और रोजगार के लिए आर्थिक नीति पर चर्चा के लिए अर्थशास्त्रियों और आर्थिक विशेषज्ञों के साथ बैठक विज्ञान भवन में शाम चार बजे होने वाली है। 

Related Stories

इस बैठक का आयोजन नीति आयोग कर रहा है जिसमें अलग अलग विभाग के मंत्री, नीति आयोग के अधिकारी, प्रमुख अर्थशास्त्री, और उद्योगपति शामिल होंगे।

यह बैठक हाल में जारी जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि के आंकड़े जारी होने के बाद हो रही है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़े के अनुसार कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों के कमजोर प्रदर्शन के कारण 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.8 प्रतिशत रही जो पांच साल का न्यूनतम स्तर है। कमजोर आर्थिक वृद्धि दर के कारण भारत इस मामले में चीन से पीछे हो गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement