Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. करीब 3 महीने के बाद दिल्ली के बाहर निकले पीएम मोदी, 29 फरवरी को किया था यूपी का दौरा

करीब 3 महीने के बाद दिल्ली के बाहर निकले पीएम मोदी, 29 फरवरी को किया था यूपी का दौरा

फरवरी के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना महामारी के खिलाफ तैयारियों में जुट गए थे और कोरोना वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए थे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 22, 2020 9:03 IST
PM Modi to exit Delhi first time in almost 3 months to...- India TV Hindi
Image Source : NARENDRA MODI TWITTER PM Modi to exit Delhi first time in almost 3 months to evaluate damage caused by cyclone Amphan in West Bengal and Odisha

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 3 महीने के बाद दिल्ली के बाहर निकले। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज दोनो राज्यों के दौरे पर हैं। 29 फरवरी के बाद ऐसा पहला मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के बाहर निकले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 83 दिन पहले यानि 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रयागराज और चित्रकूट का दौरा किया था। लेकिन उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देश में कोरोना महामारी के खिलाफ तैयारियों में जुट गए थे और कोरोना वायरस को तेजी से फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए थे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में अभी तक कोरोना वायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर तक नहीं पहुंचा है।

देश में कोरोना वायरस के मामले अभी भी बढ़ते जा रहे हैं लेकिन चक्रवाती तूफान अम्फान की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी नुकसान हुआ है और दोनो राज्यों की जनता इससे बुरी तरह प्रभावित हुई है। चक्रवाती तूफान अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज पीएम मोदी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दौरा करने जा रहे हैं। पीएम मोदी खुद अम्फान प्रभावित राज्यों पर नजर रख रहे थे। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही की तस्वीरें देख रहा हूं। यह काफी कठिन समय है, पूरा देश इस समय पश्चिम बंगाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। राज्य के लोगों की बेहतरी के लिए हम कामना करते हैं। हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।"

ओडिशा और पश्चिम बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पहले कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए बशीरहाट जाएंगे, इसके बाद पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तूफान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पश्चिम बंगाल के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा जाएंगे और वहां पर भी मुख्यमंत्री नवीन पट नायक के साथ तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरान करेंगे। दोनो मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात के दौरान राहत और पुनर्वास कार्यों को लेकर बैठक भी होगी।

अम्फान की मार झेल रहे पश्चिम बंगाल ने ऐसा तूफान पहले कभी नहीं देखा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही प्रधानमंत्री से साइक्लोन प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अपील की थी। राज्य में इस तूफान ने 72 लोगों की जान ली है। बंगाल के 2 जिले, नॉर्थ 24 परगना और साउथ 24 परगना बुरी तरह बर्बाद हैं। कोलकाता में भी बहुत ज्यादा बर्बादी हुई है। कोलकाता जैसा ही हाल दीघा का भी है जहां तस्वीरें बेहद भयानक भी है और दर्दनाक भी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement