Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री मोदी खत्‍म करेंगे बच्‍चों और अभिभावकों की एक्‍जाम की टेंशन, 29 जनवरी को होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’

प्रधानमंत्री मोदी खत्‍म करेंगे बच्‍चों और अभिभावकों की एक्‍जाम की टेंशन, 29 जनवरी को होगी ‘परीक्षा पे चर्चा’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी को सुबह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ साथ साथ इस बार अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 27, 2019 15:37 IST
PM Modi
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी को सुबह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ साथ साथ इस बार अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे। आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इसकी जानकारी दी । मोदी ने कहा, ‘‘ मैं सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को परीक्षा के संदर्भ में शुभकामनाएं देता हूँ। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं दो दिन बाद ही, 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने वाला हूँ।’’ 

उन्होंने कहा कि इस बार विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बार अन्य देशों के छात्र भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ में वह परीक्षाओं से जुड़े सभी पहलुओं, विशेष रूप से तनाव-रहित परीक्षा के संबंध में अपने नौजवान मित्रों के साथ बहुत सारी बातें करेंगे । 

मोदी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए लोगों से विचार एवं सुझाव भेजने का आग्रह किया था और उन्हें बहुत खुशी है कि बड़ी संख्या में लोग अपने विचार साझा कर रहे हैं। ‘‘इनमें से कुछ विचारों और सुझावों को मैं निश्चित तौर पर टाउन हॉल प्रोग्राम के दौरान आपके सामने रखूंगा।’’ हिमाचल प्रदेश के निवासी अंशुल शर्मा ने माइजीओवी के माध्यम से इस बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा करने का आग्रह किया था । 

प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘30 जनवरी को पूज्य बापू की पुण्यतिथि है। 11 बजे पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि देता है। हम भी, जहाँ हों, दो मिनट शहीदों को जरुर श्रद्धांजलि दें। पूज्य बापू का पुण्य स्मरण करें और उनके सपनों को साकार करने, नये भारत का निर्माण करने, नागरिक होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के संकल्प के साथ, आओ हम आगे बढ़ें। 2019 की इस यात्रा को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएँ ।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement