हजीरा (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां शनिवार को लार्सन एंड टूर्बो के बख्तरबंद सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स का मुआयना करने के दौरान एक टैंक पर सवार हुए। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक टैंक पर खड़े नजर आ रहे हैं।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एल एंड टी के आर्मर्ड सिस्टम्स कॉम्प्लेक्स में टैंकों का मुआयना करते हुए।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने आज ही इस परिसर का उद्घाटन भी किया। यह देश में ऐसा पहला प्रतिष्ठान होगा, जहां के-9 वज्र होवित्जर तोप का निर्माण किया जाएगा।
कंपनी ने यह परिसर सूरत से करीब 30 किमी दूर हजीरा में स्थापित किया गया है। यहां होवित्जर जैसे अत्याधुनिक बख्तरबंद तोपों, भविष्य के इंफैंट्री लड़ाकू वाहनों और मुख्य युद्धक टैंकों का विनिर्माण किया जाएगा।