Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छोटे और मझोले उद्योगों के लिये एक करोड़ रुपये तक का लोन 59 मिनट में मंजूर होगा: पीएम मोदी

छोटे और मझोले उद्योगों के लिये एक करोड़ रुपये तक का लोन 59 मिनट में मंजूर होगा: पीएम मोदी

PM Modi on MSME Support and Outreach Programme LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लघु और मंझौले उद्य़ोग करोड़ों देशवासियों की रोज़ी-रोटी का साधन हैं, अर्थव्यवस्था में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 02, 2018 18:48 IST
PM modi speech in launch of MSME Support & Outreach Programme
Image Source : ANI PM modi speech in launch of MSME Support & Outreach Programme

PM Modi on MSME Support and Outreach Programme LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लघु और मंझौले उद्य़ोग करोड़ों देशवासियों की रोज़ी-रोटी का साधन हैं, अर्थव्यवस्था में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खेती अगर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तो MSME उसके मज़बूत कदम हैं, जो देश की प्रगति को गति देने का काम करते हैं। वे लघु और मध्यम उद्य़ोग मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पीएम मोदी का भाषण 

  • अनावश्यक जांच से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि अब Inspector को कहां जाना है, इसका निर्णय सिर्फ एक Computerized Random Allotment से ही होगा और उसे 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर डालनी होगी। अब वो सिर्फ अपनी मर्जी से किसी भी जगह नहीं जा सकता: पीएम 
  • सरकार, व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए, Human Intervention को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है : पीएम मोदी 
  • इन क्लस्टर्स पर 70% खर्च केंद्र सरकार द्वारा किए जाने का भी ऐलान करता हूं। सरकार का आज का ये फैसला फार्मा क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए भी बहुत अहम साबित होगा : पीएम मोदी 
  • MSME सेक्टर की फार्मा कंपनियों को बिजनेस करने में आसानी हो, वो सीधे ग्राहकों तक पहुंच पाएं, इसके लिए अब क्लस्टर बनाने का फैसला लिया गया है : पीएम मोदी 
  • अब केंद्र सरकार की सभी कंपनियों के लिए GeM की सदस्यता लेना ज़रूरी कर दिया गया है। इतना ही नहीं वो अपने सभी Vendors-MSME’s को भी इस प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत कराएंगी, जिससे उनके द्वारा की जा रही खरीद में भी MSMEs को अधिक से अधिक लाभ मिलेगा : पीएम मोदी 
  • वो सारी कंपनियां जिनका टर्नओवर 500 करोड़ से ऊपर है, उनको अब Trade Receivables e- Discounting System यानि TReDS Platform पर लाना ज़रूरी कर दिया गया है। ताकि MSME’s को कैश फ्लो में दिक्कत न आए : पीएम मोदी 
  • GST पंजीकृत हर MSME को एक करोड़ रूपये तक के नए कर्ज या इन्‍क्रीमेंटल लोन की रकम पर ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी : पीएम मोदी 
  • मैं आपको 59 मिनट में लोन अप्रूवल पोर्टल समर्पित कर रहा हूं इससे लघु और मध्यम उद्योगों को फायदा होगा- पीएम मोदी
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग में 23 अंकों के उछाल से खुशी हुई। भारत ने वो कर दिखाया है जिसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे। शीर्ष-50 में भारत को जगह मिलना अब ज्यादा दूर नहीं-पीएम मोदी

  • ये MSME कृषि के बाद रोज़गार देने वाला दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है। खेती अगर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तो MSME उसके मज़बूत कदम हैं, जो देश की प्रगति को गति देने का काम करते हैं : पीएम मोदी 
  • कितने ही शहरों की पहचान, उनके यहां चलने वाले लघु उद्योगों की वजह से ही है। अगर मैं कहूं कि देश के हर जिले के साथ, उसकी एक खास पहचान जुड़ी हुई हो तो गलत नहीं होगा। इन सभी की कमान लघु उद्योगों ने ही तो संभाल रखी है : पीएम मोदी
  • ये हम भली-भांति जानते हैं कि MSME या छोटे उद्योग हमारे देश में करोड़ों देशवासियों की रोज़ी-रोटी का साधन हैं, अर्थव्यवस्था में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं : पीएम मोदी 

  • ये 12 फैसले इस बात का भी प्रमाण हैं कि जब Silos को तोड़कर, Collective Initiative लिया जाता, Collective Responsibility निभाई जाती है, Collective Decision लिया जाता है, तो कितने व्यापक स्तर पर प्रभाव पड़ता है : पीएम मोदी 
  • आज इस विशेष आयोजन में मैं आपके सामने लघु उद्योग सेक्टर के लिए सरकार द्वारा लिए गए 12 बड़े फैसलों पर विस्तार से बात करूंगा। पिछले कुछ हफ्तों से भारत सरकार के कई मंत्रालय मिलकर इन फैसलों तक पहुंचने में जुटे हुए थे : पीएम मोदी 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement