Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mission South: आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन, विरोधियों को लिया आड़े हाथ

Mission South: आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन, विरोधियों को लिया आड़े हाथ

पूवी और उत्तर पूर्वी राज्यों के दो दिन के दौरे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। सबसे पहले पीएम मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके बाद आज ही पीएम मोदी तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 10, 2019 12:28 IST
प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: पूवी और उत्‍तर पूर्वी राज्‍यों के दो दिन के दौरे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। सबसे पहले पीएम मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे और गुंटूर जिले में कार्यक्रम के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कृष्णपट्टनम में बीपीसीएल के कोस्टल टर्मिनल की आधारशिला भी रखी। पीएम ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'आप सभी जितनी संख्या में, जिस उत्साह से यहां जुटे हैं वो अभिभूत कर देने वाला है। आपके इस प्यार को मैं अपने सिर-माथे पर लेता हूं। आपका यही प्यार, यही स्नेह मुझे निरंतर आपके लिए काम करने की प्रेरणा देता है।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'गुंटूर में अमरावती है। केंद्र सरकार ने अमरावती को HRIDAY योजना के तहत हेरिटेज सिटी के रूप में चयनित किया है, ताकि यहां के पौराणिक महत्व के स्थानों को संरक्षित और विकसित किया जा सके।' पीएम मोदी ने अपने और सरकार के काम का जिक्र करते हुए कहा कि 'भारत को गैस और क्लीन फ्यूल बेस्ड इकॉनॉमी बनाने के लिए हम तेज गति से काम कर रहे हैं। गाड़ियों में सीएनजी हो या फिर गैस से फर्टिलाइजर बनाने वाले कारखाने, पूरे देश में व्यापक काम हो रहा है।'

इसी के साथ-साथ पीएम मोदी अपने विरोधियों पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि 'जिन लोगों ने देश को धुएं में जीने के लिए छोड़ दिया था, वो अब देश में झूठ का धुआं फैलाने में जुटे हैं। झूठ की बुनियाद पर महामिलावट का खेल खेलने में लगे हैं। संगत का असर ये है कि यहां के मुख्यमंत्री भी आंध्र प्रदेश के विकास के विजन को भूलकर मोदी को गाली देने के कॉम्पिटिशन​ में कूद गए हैं।'

पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं तो हैरान हूं, कि आखिर यहां के मुख्यमंत्री को हो क्या गया है? वो मुझे बार-बार ये याद दिलाते हैं कि वो मुझसे बहुत सीनियर हैं। इसमें क्या विवाद है? आप सीनियर हैं, इसलिए आपके सम्मान में मैंने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी।' इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि 'उन्होंने (राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू) ने वादा किया था कि आंध्रा के इंफ्रास्ट्रक्चर का Turn around करूंगा, लेकिन खुद U-Turn ले लिया।'

बता दें कि पीएम मोदी आज ही तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे। इसके बारे में भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है। इसके अनुसार आज ही आंध्रप्रदेश के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के तिरुप्‍पर जाएंगे, यहां पर पेरुमनल्‍लुर गांव में वे 3.30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। दक्षिण भारत के दौरे में प्रधानमंत्री का अंतिम पड़ाव कर्नाटक का रायचूर जिला होगा। यहां पर वे शाम के 6.30 बजे गब्‍बर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement