Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करें: पीएम मोदी

कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करें: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लोगों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करने का आह्वान किया।

Written by: Bhasha
Published : March 16, 2020 21:41 IST
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करें: पीएम मोदी
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करें: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर लोगों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ स्वस्थ ग्रह (पृथ्वी) के लिए नवोन्मेष का इस्तेमाल करें। बहुत सारे लोगों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित उपाय साझा किए हैं। मैं आह्वान करता हूं कि वे उन्हें ऐट दि रेट एमवाईजीओवीआईएनडीआईए पर साझा करें।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी पहलों से कई लोगों को लाभ होगा। 

‘कोविड-19 सॉल्यूशन चैलेंज’ एमवाईजीओवी डॉट इन वेबसाइट के जरिये चलाया जा रहा है। वेबसाइट की पेज पर लिखा गया है, ‘‘ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलु है कि नागरिकों को सही सूचना से सशक्त किया जाए और वे एहतियात बरतें हमें इस संबंध में लोगों और कंपनियों से सूचना मिल रही है जिन्होंने प्रौद्योगिकी विकसित की है, नवोन्मेषी उपाय खोजे हैं, इलाज के लिए बायोइंफॉरमेटिक डाटासेट और ऐप बनाए हैं। इनमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने की क्षमता है।’’ 

इसमें कहा गया, ‘‘ समुदाय को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार करने के लिए, हम चाहते हैं आप कोरोना वायरस से लड़ने के उपायों को साझा करें। साझा किए गए उपायों को अंगीकार करने के लिए मूल्यांकन किया जाएगा और चुने गए उपाय को पुरस्कृत किया जाएगा।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement