Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद करेंगे CDS और रक्षा विभाग: पीएम मोदी

आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद करेंगे CDS और रक्षा विभाग: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह अपने ट्वीट संदेश में कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद 130 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 01, 2020 11:57 IST
PM Modi on CDS- India TV Hindi
PM Modi says Department of Military Affairs and CDS will help our country face the ever changing challenges of modern warfare

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) की नियुक्ति और सैन्य मामलों के विभाग को बनाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इससे आधुनिक युद्ध की बदलती चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार सुबह अपने ट्वीट संदेश में कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद 130 करोड़ भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है। बुधवार सुबह ही पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद संभाला है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि 15 अगस्त 2019 को लालकिले की प्राचीर से उन्होंने घोषणा की थी कि भारत में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ को नियुक्त किया जाएगा, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संस्थान पर देश की सेनाओं के आधुनिकीकरण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति के मौके पर कारगिल के शहीदों को भी याद किया, उन्होंने ट्वीट किया ''जैसा कि पहले सीडीएस ने कार्यभार संभाला है, मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए अपनी सेवा दी है। मैं कारगिल में लड़े बहादुर कर्मचारियों को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चर्चाएं शुरू हुईं, जिससे आज का ऐतिहासिक विकास हुआ।''

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले CDS नियुक्त होने पर जनरल बिपिन रावत को बधाई दी है, उन्होंने लिखा ''मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नया दशक शुरू करते हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल जाता है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement