Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. वेकैया नायडू की किताब का विमोचन, PM ने कहा-'संसद की गरिमा बनाए रखना हम सबका दायित्व'

वेकैया नायडू की किताब का विमोचन, PM ने कहा-'संसद की गरिमा बनाए रखना हम सबका दायित्व'

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू की किताब का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के अंदर संसदों के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देशभर में संसद की गतिविधियों की बड़ी आलोचना हो रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 04, 2017 21:09 IST
Narendra Modi
Image Source : DD NEWS Narendra Modi

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू की किताब का विमोचन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के अंदर संसदों के व्यवहार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आज देशभर में  संसद की गतिविधियों की बड़ी आलोचना हो रही है। हमलोगों का दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर संसद की गरिमा को कैसे ऊपर उठाएं। देश के लोकतंत्र के लिए आवश्यक है। वहां चर्चा का स्तर कैसा हो, सांसदों का व्यवहार कैसा होना चाहिए इनसब पर विचार करने की जरूरत है। अपर हाउस में बैठे लोगों का दायित्व और ज्यादा हो जाता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement