वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया और इसके साथ उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने संपत्ति को लेकर जो शपथपत्र दिया है उसके मुताबिक उनके पास 31 मार्च 2019 तक 38750 रुपए कैश इन हैंड थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर स्थित ब्रांच में 4143 रुपए जमा और 1,27,81,574 रुपए फिक्स डिपॉजिट के तौर पर हैं।
इनके अलावा प्रधानमंत्री के पास 20 हजार रुपए के एलएंडटी इंफ्रा बॉन्ड हैं जिन्हें उन्होंने 25 जनवरी 2012 को खरीदा है। 7,61,466 रुपए के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट हैं और साथ में 1,90,347 रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी है।
शपथपत्र के मुताबिक ज्वैलरी के तौर पर प्रधानमंत्री के पास 4 सोने की रिंग हैं जिनका वजन लगभग 45 ग्राम और कीमत लगभग 1,13,800 रुपए है। हलफनामे के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की कुल चल संपत्ति 1,41,36,119 रुपए है।