Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सस्ता हुआ तेल, कम होगा लोन? दिवाली पर पीएम मोदी का डबल गिफ्ट!

सस्ता हुआ तेल, कम होगा लोन? दिवाली पर पीएम मोदी का डबल गिफ्ट!

तेल तो सस्ता हो गया लेकिन क्या लोन भी सस्ता होगा? क्या आम आदमी की ईएमआई कम होगी? इसका संकेत आज दोपहर 2 बजे तब मिलेगा जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपनी मॉनिटरिंग पॉलिसी की समीक्षा करेगा। RBI गर्वनर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में दो दिन से चल रही मॉनिटरिंग प

Written by: India TV News Desk
Updated : October 04, 2017 12:09 IST
RBI-Modi
RBI-Modi

नई दिल्ली : मोदी सरकार इस दिवाली पर आपको दो तोहफे दे सकती है। पहली बड़ी राहत के तौर पर केंद्र सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया है जिससे पेट्रोल और डीज़ल के दाम दो रुपये कम हो गए हैं। दूसरी बड़ी राहत ब्याज दरों में कटौती करके दी जा सकती है। आज रिजर्व बैंक अपनी मॉनिटरिंग पॉलिसी की समीक्षा करेगा ऐसे में सबकी नजरे इस बात पर लगी हुई हैं कि ब्याज दरें कम होंगी या नहीं। हालांकि डीजल-पेट्रोल के दाम कम होने से आम आदमी और सरकार दोनों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि तेल के दाम में लगातार हो रहे इज़ाफे से जहां आम आदमी परेशान था वहीं सरकार भी चौतरफा घिरी हुई थी। ये भी पढ़ें: 20 साल का बेटा 21 साल की मां से करता था रेप, अरेस्ट

बता दें कि फिलहाल केंद्र सरकार पेट्रोल पर 21.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 17.33 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी के नाम पर वसूलती थी। अनुमान है कि एक्साइज़ ड्यूटी में दो रुपये की कटौती के बाद केंद्र पर सालाना वित्त वर्ष में करीब छब्बीस हजार करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इसके अलावा राज्य सरकारें पेट्रोल पर अधिकतम 47 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत तक बिक्री कर लगाते हैं। माना जा रहा है कि केंद्र के इस फैसले के बाद राज्यों पर भी टैक्स कम करने का दबाव बढ़ेगा।

तेल तो सस्ता हो गया लेकिन क्या लोन भी सस्ता होगा? क्या आम आदमी की ईएमआई कम होगी? इसका संकेत आज दोपहर 2 बजे तब मिलेगा जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपनी मॉनिटरिंग पॉलिसी की समीक्षा करेगा। RBI गर्वनर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में दो दिन से चल रही मॉनिटरिंग पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद आज ब्याज दरों पर अहम ऐलान हो सकता है।

इंडस्ट्री और सरकार को उम्मीद है कि RBI आज ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर सकता है। अगर RBI ने ब्यार दरों में कटौती की तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा और आपकी EMI कम हो जाएगी। इससे दिवाली से पहले आम जनता को दूसरा बड़ा गिफ्ट मिल जाएगा। बता दें कि पिछली बैठक में एमपीसी ने रेपो दर को 0.25 फीसदी घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया था। यह दस महीने में पहली कटौती थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement