Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी ने की GST की तैयारियों की समीक्षा, कहा- देश की अर्थव्यवस्था में 'परिवर्तनकारी' साबित होगा

मोदी ने की GST की तैयारियों की समीक्षा, कहा- देश की अर्थव्यवस्था में 'परिवर्तनकारी' साबित होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक जुलाई से लागू होने के लिए प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (GST) की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की। एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा है कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था में 'परिवर्तनकारी' साबित

IANS
Updated : June 05, 2017 17:53 IST
pm modi
pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक जुलाई से लागू होने के लिए प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (GST) की तैयारियों की सोमवार को समीक्षा की। एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा है कि जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था में 'परिवर्तनकारी' साबित होगा।

वक्तव्य में कहा गया है, "प्रधानमंत्री ने कहा कि एक जुलाई से जीएसटी को लागू करना, राजनीतिक दलों, कारोबार जगत और उद्योग मंडलों सहित सभी हितधारकों के सम्मिलित प्रयास का नतीजा है।"

अधिकारियों के साथ यहां हुई समीक्षा बैठक में मोदी ने जीएसटी को अर्थव्यवस्था के लिए 'परिवर्तनकारी' और इतिहास में अभूतपूर्व करार दिया। उन्होंने कहा कि 'एक देश, एक बाजार, एक कर' की स्थापना आम आदमी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को जीएसटी से संबंधित आईटी प्रणाली में साइबर सुरक्षा पर अधिकतम ध्यान देने का निर्देश भी दिया। यह समीक्षा बैठक करीब ढाई घंटे तक चली और इसमें केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय के शीर्ष अधिकारियों और कैबिनेट सचिव ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने जीएसटी के क्रियान्वयन की विशेष तौर पर समीक्षा की और आईटी की तैयारियों, एचआर की तैयारियों, प्रशिक्षण और अधिकारियों को इसके प्रति संवेदनशील बनाए जाने, उठने वाले सवालों से निपटने वाली मशीनरी और इस पर निगरानी को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement