Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने की 40 जिलों के DM के साथ बैठक, बोले- वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए ले सकते हैं धर्मगुरुओं की मदद

पीएम मोदी ने की 40 जिलों के DM के साथ बैठक, बोले- वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए ले सकते हैं धर्मगुरुओं की मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं। ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 07, 2021 23:34 IST
पीएम मोदी 40 जिलों के डीएम के साथ करेंगे रिव्यू मीटिंग, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का दे सकते हैं म
Image Source : TWITTER @NARENDRAMODI पीएम मोदी 40 जिलों के डीएम के साथ करेंगे रिव्यू मीटिंग, वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने का दे सकते हैं मंत्र

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीनेशन में फिसड्डी देश के 40 जिलों के डीएम के साथ आज रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन जिलों की जिलाधिकारियों से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है। कोरोना से देश की लड़ाई में एक खास बात ये भी रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे, Innovative तरीके आजमाए। आपको भी अपने जिलों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए नए Innovative तरीकों पर और ज्यादा काम करना होगा।

उन्होंने जिलाधकारियों से कहा कि अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाइए। आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं। जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक Healthy Competition हो, इसका भी प्रयास कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि एक चुनौती अफवाह और लोगों में भ्रम की स्थिति भी है। बातचीत के दौरान भी इसका जिक्र किया गया है। इसका एक बड़ा समाधान है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। आप इसमें स्थानीय धर्मगुरुओं की भी मदद और ज्यादा ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिलाधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत हम एक दिन में करीब-करीब ढाई करोड़ वैक्सीन डोज लगाकर दिखा चुके हैं। ये दिखाता है कि हमारी कैपेबिलिटी क्या है, हमारा सामर्थ्य क्या है। उन्होंने कहा कि हर घर पर दस्तक देते समय, पहली डोज़ के साथ-साथ आप सभी को दूसरी डोज़ पर भी उतना ही ध्यान देना होगा। क्योंकि जब भी संक्रमण के केस कम होने लगते हैं, तो कई बार Urgency वाली भावना कम हो जाती है। लोगों को लगने लगता है कि इतनी भी क्या जल्दी है, लगा लेंगे।

Latest India News

PM Modi meeting with DM Live Update

Auto Refresh
Refresh
  • 1:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हर घर पर दस्तक देते समय, पहली डोज़ के साथ-साथ आप सभी को दूसरी डोज़ पर भी उतना ही ध्यान देना होगा। क्योंकि जब भी संक्रमण के केस कम होने लगते हैं, तो कई बार Urgency वाली भावना कम हो जाती है। लोगों को लगने लगता है कि, इतनी भी क्या जल्दी है, लगा लेंगे: PM

  • 1:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अभी तक आप सभी ने लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने और वहां सुरक्षित टीकाकरण के लिए प्रबंध किए। अब हर घर टीका, घर-घर टीका, इस जज्बे के साथ आपको हर घर पहुंचना है: PM 

  • 1:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अभी कुछ दिन पहले मेरी वेटिकन में पोप फ्रांसिस जी से भी मुलाकात हुई थी। वैक्सीन पर धर्मगुरुओं के संदेश को भी हमें जनता तक पहुंचाने पर विशेष जोर देना होगा।- पीएम मोदी

  • 1:37 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अपने जिलों में एक-एक गांव, एक-एक कस्बे के लिए अगर अलग-अलग रणनीति बनानी हो तो वो भी बनाइए। आप क्षेत्र के हिसाब से 20-25 लोगों की टीम बनाकर भी ऐसा कर सकते हैं। जो टीमें आपने बनाई हों, उनमें एक Healthy Competition हो, इसका भी प्रयास कर सकते हैं: PM

  • 1:35 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    100 साल की इस सबसे बड़ी महामारी में देश ने अनेक चुनौतियों का सामना किया है। कोरोना से देश की लड़ाई में एक खास बात ये भी रही कि हमने नए-नए समाधान खोजे, Innovative तरीके आजमाए। आपको भी अपने जिलों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए नए Innovative तरीकों पर और ज्यादा काम करना होगा: PM

  • 11:48 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम के साथ मीटिंग में डीएम के साथ सीएम भी रहेंगे मौजूद

    पीएम मोदी देश के उन 40 जिलों के डीएम के साथ बात करेंगे जहां वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी कम है। इस रिव्यू मीटिंग में डीएम के साथ संबंधित राज्य मुख्यमंत्री भी होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement