Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री मोदी यूरोप यात्रा के बाद भारत लौटे, एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी यूरोप यात्रा के बाद भारत लौटे, एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिन की विदेश यात्रा खत्म कर वापस लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव में जर्मनी पहुंचे और चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 21, 2018 9:13 IST
PM Modi returns to Delhi post 6-day Europe tour- India TV Hindi
प्रधानमंत्री मोदी यूरोप यात्रा के बाद भारत लौटे, एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया स्वागत  

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिन की विदेश यात्रा खत्म कर वापस लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी यूरोप यात्रा के अंतिम पड़ाव में जर्मनी पहुंचे और चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चांसलर एंजेला मर्केल ने राजधानी बर्लिन में डिनर का आयोजन किया। दोनों नेताओं के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई जिसके बाद पीएम स्वदेश के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम मोदी स्वीडन और ब्रिटेन गये थे जहां वे कॉमनवेल्थ समिट में शामिल हुए थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दोस्ती को और मजबूत करते हुए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले चांसलरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।’’ उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

इसमें आगे लिखा कि यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत की पारस्परिक इच्छा को दिखाती है। मोदी अपनी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे हैं। वहां उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों :चोगम: की बैठक और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया था। यह मोदी के तीन देशों के दौरे का तीसरा और अंतिम चरण था। जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे। पिछले महीने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भारत गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement